काली मिर्च के एसेंशियल ऑयल से होने वाले फायदे

By Anuj Tiwari
11 Apr 2023, 12:02 IST

काली मिर्च में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की समस्याओं को कम करने में मदद करता है। आइये जानते हैं काली मिर्च के एसेंशियल ऑयल से होने वाले फायदों के बारे में -

अर्थराइटिस में फायदेमंद

काली मिर्च का तेल अर्थराइटिस में होने वाले जोड़ो के दर्द और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। प्रभावित हिस्से पर काली मिर्च का तेल लगाकर मालिश करें, तो जल्द आराम मिल सकता है।

पेट के लिए फायदेमंद

अपच, बदहजमी और खराब पाचन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए काली मिर्च का तेल मददगार होता है। डाइजेशन ठीक न होने पर एक गिलास पानी में काली मिर्च के तेल की 1-2 ड्रॉप मिक्स करके पिएं।

खाज-खुजली करे दूर

फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण त्वचा पर होने वाले रैशेज और खुजली की समस्या को काली मिर्च का तेल दूर कर सकता है। जिस जगह समस्या हो, वहां काली मिर्च के तेल से मसाज करें।

त्वचा के लिए फायदेमंद

काली मिर्च का तेल स्किन एजिंग को कम करने के लिए नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट की तरह कार्य करता है। त्वचा पर झुर्रियां या झाइयां होने पर रात में सोने से पहले काली मिर्च के तेल से मसाज करें।

बालों के लिए फायदेमंद

काली मिर्च का तेल बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाते हैं। रूसी होने पर रेगुलर बालों को काली मिर्च के तेल से मसाज करें।

इसलिए काली मिर्च के तेल को सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com