खदिर की छाल से दूर होंगे ये 5 रोग

By Vikas Rana
23 Apr 2024, 11:41 IST

आयुर्वेद में खदिर की छाल का इस्तेमाल कई रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है। इसमें मौजूद औषधीय गुण डायबिटीज और डायरिया जैसी समस्याओं को ठीक करते हैं। इससे मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानिए लेख में -

एक्सपर्ट की राय

आयुर्वेदाचार्य श्रेय शर्मा के अनुसार, 'खदिर की छाल, फूल, जड़ और कत्था का इस्तेमाल कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसकी छाल स्किन से जुड़ी परेशानियों को भी ठीक करती है।'

डायरिया से आराम दिलाता है

खदिर की छाल डायरिया जैसी समस्या को दूर करती है। इसकी छाल में फ्लेवोनोइड्स और एंटी-डायरियल गुण होते हैं, जो डायरिया से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद

खदिर की छाल डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद होती है। खदिर में मौजूद एंटी-डायबिटीज गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करते हैं।

संक्रमण को रोकता है

खदिर संक्रमण को रोकने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण संक्रमण के जोखिम को कम करते हैं।

डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है

खदिर की छाल डैंड्रफ को दूर करने में मदद करती है। इसके पेस्ट को स्कैल्प पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। इसके लिए खदिर और जामुन की छाल के पाउडर को आपस में मिलाकर इस पेस्ट को बालों पर लगा सकते हैं।

दांतों के लिए फायदेमंद

खदिर की छाल दांतों से जुड़ी परेशानियों को ठीक करती है। इसकी छाल को दांतों के बीच रखने से कैविटी से छुटकारा मिलता है। साथ ही, यह मुंह के छाले को ठीक करने में मदद करती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

खदिर की छाल के पाउडर, चूर्ण या काढ़ा बनाकर पी सकते हैं। साथ ही, छाल का पेस्ट स्किन के लिए फायदेमंद होता है।

खदिर की छाल से शरीर की ये सभी परेशानियां दूर होती हैं। सेहत से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com