लंबे और घने बाल चाहती हैं तो आजमाएं 30 मिनट का ये 'एलोवेरा ट्रीटमेंट', बालों का झड़ना भी हो जाएगा बंद

खूबसूरत बाल व्‍यक्तित्‍व को निखारते हैं साथ ही आपकी एक अलग तरह की छवि भी लोगों के सामने पेश करते हैं, बालों के लिए एलोवेरा का सही तरीके से प्रयेाग के टिप्‍स के बारे में यहां पढि़यें।
  • SHARE
  • FOLLOW
लंबे और घने बाल चाहती हैं तो आजमाएं 30 मिनट का ये 'एलोवेरा ट्रीटमेंट', बालों का झड़ना भी हो जाएगा बंद

अगर आप लंबे, घने और खूबसूरत बालों की ख्वाहिश रखती हैं तो इसके लिए आपको कुछ खास औषधियों इस्तेमाल करना होगा जिससे आप मनचाहा बाल पा सकती हैं। ऐसे में आप आंवला, शिकाकाई या फिर एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन तीनों में से किसी एक के प्रयोग से आप अपने बालों को चमकदार और खूबसूरत बना सकती हैं। एलोवेरा के फायदे बहुत हैं। यह ना सिर्फ आपके बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाता है बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों में जान डालने के लिए भी कारगर है।

बालों को खूबसूरत बनाने के लिए इधर-उधर के उपाय छोड़ कर आपके लिए एलोवेरा ही सबसे अच्‍छा उपचार रहेगा। इसके इस्तेमाल से बालों संबंधित अन्‍य समस्याओं, जैसे- बालों का झड़ना, असमय सफेद होते बाल, पतले और टूटते बाल और गंजेपन से भी निजात दिलाई जा सकती है। आइए जानें खूबसूरत बालों के लिए एलोवेरा और कितना मददगार हो सकता है। 

बालों के लिए फायदेमंद है ऐलोवेरा- Aloe Vera For Hair Care In Hindi

ऑयली बालों से दिलाए छुटकारा 

ऑयली बालों की समस्याओं को सुलझाने के लिए भी एलोवेरा जेल बहुत कारगर है। बालों और स्कॉल्प में ऑयल की अधिक मात्रा को सामान्य कर बालों की शक्ति को भी बढ़ाता है।

गंजेपन की समस्‍या दूर करे एलोवेरा 

एलोवेरा जेल से गंजेपन की समस्या को भी दूर किया जा सकता है। एलोवेरा को स्कॉल्प पर लगाने से यह शैंपू का काम भी करता है। इतना ही नहीं यह डैंड्रफ को दूर करने में भी सहायक है। ऐसे में आप बालों को खूबसूरत और आकर्षंक बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लंबे और घने बालों के लिए फायदेमंद है एलोवेरा

बाजार में बहुत सी ऐसी दवाईयां मौजूद है जिनके सेवन से आप बालों संबंधी समस्याओं से बचाव का सकते हैं। लेकिन यदि आप ऐलोवेरा के नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे तो उसका आपके बालों पर ना तो कोई अतिरिक्त प्रभाव पड़ेगा और आपके बाल अधिक घने, लंबे और खूबसूरत भी होगे।

कैसे करें ऐलोवेरा का प्रयोग 

बालों के उपचार के लिए ऐलावेरा किसी जादुई प्रभाव से कम नहीं। बालों संबंधी जितनी भी समस्याएं हैं एलोवेरा के प्रभाव से दूर हो जाती हैं जैसे- बालों का गिरना, रूखे बाल, बालों में डेंड्रफ इत्यादि समस्याएं। एलोवेरा जेल को सिर्फ आधे घंटे लगाने के बाद आप उनको धो सकते हैं। ऐसा आप सिर्फ महीने में दो बार भी करते हें तो आपको इसके परिणाम कुछ ही महीनों में दिखाई देने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में बाल झड़ने की समस्या को चुटकी में दूर करेगा ये 5 हेयर मास्क 

बालों से जुड़े एलोवेरा के कुछ अन्‍य तथ्‍य 

  • आजकल बाजार में एलोवेरा युक्त बहुत से उत्पाद आते हैं, लिहाजा आप उन उत्पादों को खरीदकर अपने बालों के लिए उपयोग कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपको अपने बालों के हिसाब से इन उत्पादों का प्रयोग करना होगा।
  • एलोवेरा का सबसे बड़ा फायदा है कि इसके कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं है। ऐसे में यदि आप बालों की प्रभावित जगह पर एलोवेरा का सीधा-सीधा इस्तेमाल करती हैं तो इसमें आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है। इससे आपको नए बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी।
  • बालों को चमकदार बनाने के लिए आप एलोवेरा शैंपू के साथ ही एलोवेरा कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप इनका नियमित रूप ये उपयोग करते हैं तो आप हमेशा के लिए डेंड्रफ और बालों के बिरने की समस्या से निजात पा सकते हैं।
  • बालों को नरम, चमकदार बनाने के साथ ही लंबे बनाने के लिए आप खुद घर पर एलोवेरा शैंपू भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको एलोवेरा जूस में नारियल, दूध और गेहूं और तेल मिलाकर बनाएं। 

इन टिप्स को अपनाकर आप एलोवेरा के इस्तेमाल से आप निश्चित तौर पर अपने बालों को खूबसूरत और काले और चमकदार बना सकते हैं।

Read More Articles ON Hair Care Tips in Hindi

Read Next

Monsoon Hair Care Tips: झड़ते बालों, रूसी और फंगल इन्फेक्शन को दूर रखेगें, ये 5 मॉनसून हेयरकेयर टिप्स

Disclaimer