चेहरे के लिए अमृत है एलोवेरा

एलोवेरा त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में मदद करता हैं। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं। चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए एलोवेरा का इस्‍तेमाल कीजिए, जानिए यह कितना फायदेमंद है अपकी त्‍वचा के लिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के लिए अमृत है एलोवेरा

एलोवेरा औषधीय गुणों का भण्‍डार है। यह त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में मदद करता हैं। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं। एलोवेरा न केवल स्किन सेल के नवीनीकरण की प्रक्रिया में मदद करता है, बल्कि त्वचा को नमी बनाए रखने की क्षमता भी देता है।

aloe vera in hindi

सौंदर्य उत्‍पादों में एलोवेरा का इस्‍तेमाल इन दिनों काफी बढ़ गया है। कई नामी-गिरामी कम्‍पनियां एलोवेरा के गुणों के कारण उसका इस्‍तेमाल अपने उत्‍पादों में कर रही हैं। लेकिन, भारत में इसका इस्‍तेमाल सदियों से होता आ रहा है। इसे साइलेंट हीलर तथा चमत्कारी औषधि भी कहा जाता है। इसकी 200 से ज्यादा प्रजातियां हैं लेकिन इनमें से 5 प्रजातियां हीं हमारे स्वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी हैं

 

एलोवेरा को ग्वार पाठा या धृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। अपने अद्भुत गुणों के कारण इसे चमत्‍कारी पौधा माना जाता है। प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में भी इसके गुणों का विवरण किया गया है। एलोवेरा से त्‍वचा और बालों को मिलने वाले लाभ बहुत अधिक है, यह आज के समय में सौंदर्य उत्‍पादों का सिद्वांत घटक बन गया है। इसके अलावा, एलोवेरा से कटे और घावों को ठीक करने के लिए भी इसका इस्‍तेमाल किया जाता हैं।

 

त्वचा के लिए एलोवेरा

सनबर्न में फायदेमंद

एलोवेरा में सनबर्न से लड़ने के शक्तिशाली चिकित्‍सा गुण होते है। इसके हर्बल एक्स्ट्रैक्ट त्‍वचा पर सुरक्षात्‍मक परत के रूप में काम करते है और साथ ही इसके एंटी ऑक्‍सीडेंट गुण नमी की कमी की भरपाई करने में मदद करते हैं। इसलिए जब भी आप धूप में घर से बाहर जाएं तो एलोवेरा का रस अच्‍छी तरह से अपने चेहरे पर लगा कर जायें।   

त्‍वचा के लिए मॉश्‍चराइजर

एलोवेरा के एक्स्ट्रैक्ट मॉइस्चराइजिंग उत्पादों में इस्तेमाल किये जाते है। यह तैलीय त्‍वचा के लिए भी आदर्श माना जाता है क्‍योंकि इससे त्‍वचा चिकनी नही लगती। वह महिलायें जो मिनरल बेस मेकअप का उपयोग करती है उनकी त्‍वचा की ड्राईनस को कम करने के लिए एलोवेरा मॉइस्चर के रूप में भी कार्य करता है।

aloe vera for skin in hindi  

 

मुंहासों में फायदेमंद

एलोवेरा में औक्सिन और गिब्‍बेरेल्लिंस जैसे दो कंपाउंड्स होते है जो घाव को भरने, मुंहासों को हटाने और चेहरे के दाग-धब्‍बों को दूर करने में मदद करते है। गिबेरेल्लिन नए सेल्‍स के विकास को उत्तेजित करता है और जो त्‍वचा के निशान को जल्‍दी और स्‍वाभाविक तरीके से बहुत कम कर देता हैं। इसलिए कहा जाता हैं कि एलोवेरा स्किन क्लींजर का भी काम करता है।


झुर्रियों से बचाव

एलोवेरा की पत्तियों में एंटीऑक्‍सीडेंट जैसे बीटा कैरोटीन, विटामिन सी और ई त्वचा में लोच बनाये रखने में मदद करते हैं। इसलिए, यदि आप अपनी त्वचा पर एलोवेरा का उपयोग करती है तो आपकी त्‍वचा में कसाव आएगा और त्‍वचा हाइड्रेटेड बनी रहेगी।


चमकदार त्वचा के लिए एलोवेरा फेस पैक

• एक चुटकी हल्‍दी, एक चम्मच शहद, एक चम्‍मच दूध और गुलाब जल की कुछ बूंदों का मिश्रण बना लें।
• इसमें थोड़ा सा एलोवेरा का जैल मिला लें और इसे अच्छी तरह से मिक्‍स करें।
• चेहरा और गर्दन पर लगायें।
• 20 मिनट के लिए रखें और फिर ठंडे पानी से धो दें।

 

aloe vera pack in hindi

टैन हटाने के लिए एलोवेरा फेस मास्क

• नींबू के रस की कुछ बूंदों में एलोवेरा मिश्रण मिलायें।
• प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं।
• 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
• ठंडे पानी से धोएं।

 

पिग्मन्टेशन मार्क्स हटाने के लिए एलोवेरा फेस पैक

• एलोवेरा और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।  
• इसे चेहरे पर लगाए और कम से कम 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें।
• ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

 

Image Source : Getty

Read More Articles On Skin Care In Hindi

Read Next

बालों के लिए वरदान है एलोवेरा

Disclaimer