एरोबिक एक्सरसाइज बढ़ाता है आपके दिमाग की क्षमता!

एक नई स्टडी के मुताबिक एक्सरसाइज भले ही आपके लिए लाभदायक हो लेकिन एरोबिक एक्सरसाइज आपके दिमाग के लिए ज्यादा लाभकारी होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
एरोबिक एक्सरसाइज बढ़ाता है आपके दिमाग की क्षमता!

एक नई स्टडी के मुताबिक एक्सरसाइज भले ही आपके लिए लाभदायक हो लेकिन एरोबिक एक्सरसाइज आपके दिमाग के लिए ज्यादा लाभकारी होता है। अमेरिका में हुई एक नई रिसर्च से पता चला है कि हल्के ज्ञानात्मक हानि (एमसीआई) वाले व्यक्ति जो तेज चलने-दौड़ने, जॉगिंग या हफ्ते में चार बार तैराकी जैसे एरोबिक एक्सरसाइज करते हैं, उनके मस्तिष्क के आयतन में बढ़ोतरी के साथ ज्ञान-संबंधी कार्यों में वृद्धि होती है।

aerobic exercise

अमेरिका के नार्थ कैरोलिना के वेक फारेस्ट विश्वविद्यालय के जियोंगचुल किम ने कहा, 'किसी भी प्रकार का एक्सरसाइज लाभकारी है। लेकिन एरोबिक गतिविधियां उच्च ज्ञान-संबंधी कार्यो के लिए ज्यादा लाभकारी हैं।'

स्टडी में कहा गया है कि एमसीआई वाले व्यक्तियों में--इसका प्रभाव याददाश्त और विचार कौशल पर पड़ता है--इससे अल्जाइमर रोग के विकसित होने का खतरा होता है। यह मनोभ्रम का एक सामान्य प्रकार है। वेक फॉरेस्ट विश्वविद्यालय के लौरा डी बेकर ने कहा, 'यहां तक की एक छोटी अवधि के बाद, हम एरोबिक एक्सरसाइज को अग्रणी रूप से मस्तिष्क में एक खास बदलाव के लिए देखते हैं। अध्ययन के लिए दल ने 35 एमसीआई वाले व्यक्तियों पर परीक्षण किया।

प्रतिभागियों को दो समूहों में बांटा गया। सोलह वयस्कों (औसत आयु 63 साल) को एरोबिक गतिविधियों में लगाया गया। इसमें ट्रेड मिल, स्टेशनरी बाइक या इलिपटिकल प्रशिक्षण एक हफ्ते में चार बार दिया गया। यह प्रक्रिया छह महीनों तक चली। एक 19 वयस्कों (औसत आयु 67 साल) वाले समूह को इसी अवधि के दौरान खींचने वाले एक्सरसाइज में लगाया गया।

परिणाम हाई रिजॉलूशन वाले एमआरआई चित्रों पर आधारित रहे। इसे छह महीने पहले और छह महीने बाद किए गए एरोबिक और खींचने वाले व्यायामों के आधार पर देखा गया। इसमें प्रतिभागियों के ग्रे मैटर इलाके में मस्तिष्क का आयतन बढ़ा दिखाई दिया। किम ने कहा, 'खींचने वाले समूह की तुलना में, एरोबिक गतिविधियों वाले समूह में कुल दिमाग के आयतन में ज्यादा संरक्षण दिखाई दिया, इस समूह में ग्रे मैटर के आयतन और मस्तिष्क ऊतक में बढ़ोतरी देखी गई।'

अध्ययन का प्रस्तुतीकरण शिकागों के रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नार्थ अमेरिका (आरएसएनए) के वार्षिक बैठक में हाल में किया गया।


Image source: StyleCraze&BeLifexplorer

Read more Health news in Hindi


Read Next

सोनिया गांधी की तबीयत हुई ठीक, अस्पताल से मिली छुट्टी

Disclaimer