आपके रिश्ते को बोरिंग बना सकती हैं आपकी ये 5 बातें, रिश्ता बिगड़ने से पहले हो जाएं सावधान

रिश्तों को समय-समय पर 'रिफ्रेश' करते रहना बेहद जरूरी है। आपकी कुछ आदतें आपके रिश्ते को बोरिंग बना सकती हैं, इनसे बचना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपके रिश्ते को बोरिंग बना सकती हैं आपकी ये 5 बातें, रिश्ता बिगड़ने से पहले हो जाएं सावधान

गर्लफ्रैंड-बॉयफ्रैंड का रिश्ता हो या पति-पत्नी का रिश्ता हो, अगर आप समय-समय पर इन्हें 'रिचार्ज' नहीं करते हैं, तो रिश्ता बोरिंग बन जाता है। सिर्फ एक-दूसरे के साथ रहने या थोड़ी-बहुत बातचीत को आप 'हेल्दी रिलेशनशिप' की कैटेगरी में नहीं रख सकते हैं। रिश्तों को तरोताजा रखने के लिए बीच-बीच में आपको अपनी 'जिम्मेदारी' से आगे बढ़कर सोचने की जरूरत पड़ती है, ताकि आप अपने पार्टनर को इस बात का एहसास दिला सकें कि वो आपके लिए खास हैं।

ज्यादातर रिश्तों को हम खुद ही अपनी गलतियों से बोरिंग बनाते हैं। इन्हीं कारणों से समय के साथ रिश्ते कमजोर होते जाते हैं और कई बार इन्हें तोड़ने की भी नौबत आ जाती है। आइए आपको बताते हैं ऐसी 5 बातें, जो आपके रिश्तों को बोरिंग बनाती हैं।

प्यार जिम्मेदारी से आगे की चीज है

एक बॉयफ्रैंड, गर्लफ्रैंड, पति, पत्नी, मां, बाप आदि के रूप में हम सबकी कुछ जिम्मेदारियां होती हैं, जिन्हें हम आसानी से निभाते हैं। मगर सिर्फ जिम्मेदारियों को पूरा करने का नाम प्यार नहीं हो सकता है। इसलिए रिश्ते को बोर होने से बचाने के लिए जरूरी है कि आप कभी-कभार अपनी जिम्मेदारियों और अपने पार्टनर की एक्सपेक्टेशन (उम्मीद) से ज्यादा खुशियां उन्हें दें। इसके लिए आप सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं, उन्हें डिनर, डेट या मूवी के लिए ले जा सकते हैं या किसी दिन खुद खाना बनाकर उन्हें अपने हाथों से खिलाएं।

इसे भी पढ़ें: शादी और हनीमून के बाद कैसे बरकरार रखें रिश्ते में 'पहले' जैसा रोमांच, जानें 5 आफ्टर मैरिज रिलेशनशिप टिप्स

पर्सनल स्पेस न देना

ये बात सुनने में अच्छी लगती है कि आप अपने पार्टनर को 'दो जिस्म-एक जान' मानते हैं। मगर सच्चाई ये है कि आप दोनों की अपनी अलग-अलग जरूरतें, अपनी अलग फैमिलीज और अपनी अलग पर्सनल लाइफ है, जिसे कभी भी क्लैश नहीं होना चाहिए। अगर दो प्यार करने वाले एक-दूसरे की निजी जिंदगी में इस कदर दखल देने लगें कि कोई पर्सनल स्पेस न बचे, तो भी रिश्ता बोरिंग हो जाता है।

प्यार जाहिर न करना

कई बार कुछ लोग कम 'एक्सप्रेसिव' होते हैं, यानी ऐसे लोग महसूस तो करते हैं, मगर उसे ज़ाहिर नहीं कर पाते हैं। भारतीय पुरुषों-महिलाओं में ये बात शायद अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा पाई जाती है। बच्चे होने के बाद अक्सर लोग खुद को गंभीर दिखाने लगते हैं, जिसके कारण उनकी जिंदगी बोरिंग होने लगती है। अगर प्यार हर उम्र में किया जा सकता है, तो इसे ज़हिर भी किसी भी उम्र में किया जा सकता है, हां तरीके बदल सकते हैं। जैसे- काम से लौटने के बाद अपने पार्टनर को गले लगाना, कहीं बाहर जाने पर बीच-बीच में उनका हाल-चाल पूछना, बिना किसी कारण उन्हें बांहों में भरना आदि।

इसे भी पढ़ें: छोटी सही, मगर ये 5 बेवकूफी भरी आदतें बरबाद कर देंगी आपकी शादी-शुदा जिंदगी

सिर्फ 'शारीरिक संबंध' तक सीमित रहना

बहुत सारे पति-पत्नी और प्रेमी जोड़ों में कई बार लंबे समय तक रिश्ता रहने के बाद रोमांच खत्म हो जाता है। ऐसे में बहुत सारे रिश्ते सिर्फ 'शारीरिक संबंध' तक सीमित रह जाते हैं, जो कि रिश्ते को बोरिंग बनाता है। शारीरिक संबंध की ताजगी और रोमांच बनाए रखने के लिए आपको इस दौरान भी कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करनी चाहिए। फोर प्ले, डर्टी टॉक आदि ऐसे तरीके हैं, जो आपके रोमांच को बढ़ा सकते हैं।

हंसने-हंसाने की कोशिश न करना

हर समय गंभीरता का लबादा ओढ़े रहने से आप असल में 'बेवकूफ' लगते हैं। कई बार लोग अपनी पति-पत्नी, बच्चों या मां-बाप के समय गंभीर बने रहना चाहते हैं। इस आदत के कारण भी रिश्ता बोरिंग होता है। अगर आपका ह्यूमर अच्छा नही है, फिर भी आपको घर में माहौल को खुशनुमा बनाए रखने के लिए अपने पति-पत्नी, बच्चों, गर्लफ्रैंड, बॉयफ्रैंड को किसी न किसी जरिए से हंसाने की कोशिश करते रहना चाहिए।

Read more articles on Marriage in Hindi

Read Next

शादी और हनीमून के बाद कैसे बरकरार रखें रिश्ते में 'पहले' जैसा रोमांच, जानें 5 आफ्टर मैरिज रिलेशनशिप टिप्स

Disclaimer