सर्दियों में बाल अक्सर बहुत रूखे और बेजान हो जाते हैं। ये समस्या और तब और बढ़ जाती है, जब आपके बालों में डेंड्रफ होता है। ऐसे में आपको अपने बालों और स्केल्प का ख्याल रखते हुए ही इसके लिए कोई उपाय करना चाहिए। सूखे, क्षतिग्रस्त बालों पर गलत उत्पादों का उपयोग करने का परिणाम और नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में बेजान और रूखे-सूखे बालों के लिए हेयर-मास्क एक अच्छा उपाय हो सकता है। कुछ तेल, खाद्य पदार्थ और अन्य सामग्री से बने हेयर मास्क आपके क्षतिग्रस्त बालों को अलग-अलग तरीकों से लाभ पहुंचा सकते हैं। वहीं कुछ तेलों की मदद से आप अपने बालों को पोषण भी दे सकते है। आइए आज हम आपको ऐसे ही हेयर-मास्क के बारे में बताते हैं।
चंदन का तेल और आंवला पॉउडर से बना हेयर मास्क-
चंदन के तेल आपके दिमाग की शांति के लिए काफी लाभदायक है। साथ ही इससे आपको सीर दर्द में भी राहत मिल सकती है। यह तेल आपके बालों के सिरों पर विशेष रूप से अच्छी तरह से काम कर सकता है और इसके ड्राईनेस को कम करने में मदद करता है। साथ ही ये एक्जिमा और सोरायसिस को ठीक करने के लिए भी जाना जाता है। वहीं आंवले के बारे में सब जानते हैं कि ये बालों के लिए कितना फायदेमंद है। आंवले का रेगुलर इस्तेमाल आपके बालों को मजबूत और काला बना सकता है। ऐसे में चंदन का तेल और आंवला पॉउडर से बना हेयर मास्क रूखे और बेजान बालों के लिए लाभदायक हो सकता है। आइए हम आपको इसे बनाने कि विधि बताते हैं।
टॉप स्टोरीज़
विधि-
चंदन का तेल और आंवला पॉउडर से बना हेयर मास्क बनाने के लिए पहले आप आंवले को सूखा कर पीस लें या सीधे इसका पॉउडर ही खरीदें और इस एक बॉउन में हल्का गुनगुना पानी, एक चमच नींबू के रस और चंदन का तेल मिला कर रख लें। इस ऐसे ही आधे घंटे तक मिलाएं और फिर इसके कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसे अपने बालों पर अच्छे से लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इस धो लें और बालों को किसी सूखे तौलिए से पूरी तरह से सूखा दें। इस तरह इस मास्का का हर हिफ्ते एक बार अपने बालों पर इस्तेमाल करने से आपके घने और मजूबत होने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें : रूखे-बेजान बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है हेयर सीरम, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
कैरोटीन मेंगो-बटर हेयर मास्क-
कैरोटिन बालों और नाखूनों में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला एक प्रोटीन है। जबकि कुछ ओटीसी उत्पादों में केराटिन होता है, ये बालों को मजबूत बनाने के लिए कभी-कभार उपयोग के लिए होते हैं।अधिक मात्रा में प्रोटीन हेयर ट्रीटमेंट करने से वास्तव में सूखापन और क्षति हो सकती है, इसलिए मॉडरेशन में उपयोग करें। इसे मॉडरेट करने के लिए इसमें मेंगो बटर मिलाएं। आम के बीजों से बना, मैंगो बटर एक समृद्ध एमोलिएंट है, जो अक्सर उच्च लिपिड की तरह बालों में इस्तेमाल किया जा सकता है। आप एक आम मास्क के लिए घर पर ही आम के बीजों से मक्खन तैयार कर सकते हैं।
विधि-
आम के बीज को कूच कर या सूख आम के बीजों को अच्छे से पीस लें और इसमें शीया बटर और नारियल तेल मिलाकर आप इसे गाढ़ा बना सकते हैं। फिर इसे ओटीसी उत्पादों में या विटामिन-ई के कुछ टेबलेट्स मिला लें और बालों पर इन सबको मिला कर लगा लें। इस मास्क का फायदा ड्राई स्केल्प पर भी होता है। इस मास्क का इस्तेमाल उन लोगों को ज्यादा करना चाहिए, जिनके बाल बहुत ज्यादा ही टूटे-फूटे और रूख हैं।
इसे भी पढ़ें : बालों के लिए बेहद फायदेमंद है कॉफी, इन 5 तरीकों से करें इसका इस्तेमाल ताकि मजबूत रहें बाल
शहद-केला हेयर मास्क-
हेयर मास्क को बनाते वक्त अक्सर शहद का इस्तेमाल होता ही है। हेयर मास्क में शहद आपके बालों में नमी और चमक के लिए जाना जाता है। वहीं केले के इस्तेमाल से बालों में कोलेजन की मात्रा बढ़ाई जा सकती है। शहद-केला हेयर मास्क बालों के टूटने और रूखेपन को कम कर सकता है। साथ ही केला बालों को सोफ्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आपके बाल जितने मजबूत होंगे, उनके सूखने की संभावना उतनी ही कम होगी।
विधि-
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस दो केले को अच्छे से पीस लिजिए और इसमें शहद और नारियल तेल मिला लीजिए। फिर इसे अच्छे से मिलाकर थोड़े देर के लिए धूप में रख दें। ध्यान रखें कि ये मास्क गाढ़ा ही रहे। फिर अपने बालों को अच्छे से फैला लें और फिर धीरे-धीरे अपने टूटे और कमजोर बालों पर लगाएं। फिर इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। 1 घंटे तक इसे ऐसे ही सूखने दें और फिर बालों को धो लें। आप नारियल तेल की जगह तील का तेल का भी प्रयोग कर सकते हैं।