कुछ खुशबूदार तेल स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभदायक होते हैं। इन तेलों में नींबू, नीलगिरी, मिंट, वैनीला, गुलाब, लौंग और लैवेंडर के तेल शामिल हैं। आवश्यक तेल बाजार में बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। इन तेलों में कुछ ऐसे गुण होते हैं जिनसे कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। ये तेल न सिर्फ खाना बनाने में काम आते हैं, बल्कि इनमें औषधीय गुण भी होते हैं जो आपकी उम्र को लंबा सकते हैं। आइये जानते हैं कि किस तरह से आप अपने रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक या लाभकारी तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं :-
जुकाम में फायदा
टी ट्री या मिंट तेल की कुछ बूंदें गर्म पानी में डाल दें। इस गर्म पानी की भाप लीजिए। इससे आपको जुकाम में फायदा होगा। इसके अलावा, टी ट्री, पेपरमिंट या युकलिप्टस तेल की कुछ बूंदों को एक चम्मच केरिअर तेल में मिला लें, और फिर उसे छाती औऱ गले पर मलें। इससे जुकाम में बलगम जमने व सांस लेने में समस्या जैसी दिक्कतों से राहत मिलती है।
सिर दर्द से राहत
मिंट तेल की कुछ बूंदों को केरिअर तेल में मिला लें, और धीरे धीरे अपने सिर पर मलें। इससे फौरन आराम मिलता है। लेकिन ध्यान रहे, अपनी आंखों को तेल से बचा कर रखें, क्योंकि मिंट तेल बहुत तेज होता है। इसके आंखों पर लगने से आंखों को दिक्कत हो सकती है।
दांत दर्द का इलाज
अगर आपके दांत में दर्द है और आपके पास न दवा है न आप डेंटिस्ट के पास जाना चाहते हैं। तो ऐसे में एक और ऐसी चीज है जिससे आपको तुरंत आराम मिल सकता है। लौंग का तेल। लौंग के तेल को थोड़े से वेजीटेबल तेल में मिलाकर रूई की मदद से दांतों में लगाएं। तुरत राहत मिलेगी। अगर दाढ़ में ज्यादा दर्द है तो इस तेल में भीगे छोटे रूई के टुकड़े को दांत में दबा कर रखा जा सकता है।
सनबर्न को कम करें
लेवेंडर लाभदायक तेल की कुछ बूंदे, वेजीटेबल तेल के साथ मिला लें। तेल के इस मिश्रण को हल्के हाथों से उन हिस्सों पर लगाएं जहां सनबर्न हुआ है। इसके अलावा, ठंडे पानी में लेवेंडर तेल की बूंदे डालकर नहाने से भी सनबर्न कम होता है। इस पानी में कपड़ा डुबो कर सनबर्न वाले हिस्सों पर भी लगाया जा सकता है।
कीड़े के काटने पर
कीड़े का काट लेना बहुत आम समस्या है। ऐसी स्थिति में लेवेंडर और टी ट्री तेल, किसी का भी इस्तेमाल फायदेमंद होता है। बस, दोनों में से किसी को भी रूई की फाह से प्रभावित स्थान पर सीधे ही लगाएं। कुछ ही देर में वहां होने वाली जलन और खुजली से राहत मिल जाएगी।
ताज़गी
दिन भर की थकान को उतारने के लिए नींबू या रोजमैरी लाभदायक तेल की कुछ बूंदें अपने बाथटब में डाल लें, या फिर नहाने के पानी में मिला लें। लेवेंडर तेल भी थकान उतारने और ताज़गी देने के काम आता है। इन तेलों के पानी से नहाने से आपकी पूरी थकान उतर जाएगी और हल्कापन महसूस करेंगे।
मांसपेशियों के दर्द में
ज्यादा थकान या फिर मेहनत से मांसपेशियों का दर्द आम बात है। ऐसे में लाभदायक तेलों से मालिश करनी चाहिए। अपने पसंदीदा वेजीटेबल ऑयल में कुछ बूंदे पेपरमिंट तेल या रोजमैरी तेल की डाल लीजिए, और फिर उससे मांसपेशियों की मसाज करें। इससे दर्द में बहुत राहत मिलती है।
होममेड क्लीनर
अपने घर के लिए क्लीनर खुद बनाएं। पेपरमिंट और नींबू के तेल से घर की सफाई में काफी मदद मिलती है। बस, सफाई के पानी में थोड़ा सा ये तेल मिला लें, खासतौर पर नींबू का तेल। इससे फर्श के दाग धब्बे मिट जाते हैं। अगर आप अपने घर में ताज़गी लाना चाहते हैं तो लाभदायक तेल को मिस्टर बॉटल में पानी के साथ मिलाकर, घर में स्प्रे करें। इसके लिए भी, नींबू का तेल सबसे अच्छा होता है।
तो ये थे, आवश्यक तेलों के कुछ इस्तेमाल। ये इतने आसान हैं कि आप अपने रोजमर्रा के जीवन में इनसे काफी मदद ले सकते हैं। तो फिर खोलिए अलमारी, और निकालिये आपके पास रखी लाभदायक तेलों की बॉटल को।
Image Source - Getty Images
Read More Articles on Home Remedies in Hindi