आफिस रोमांस के टिप्स

आपको ये जानने की जरूरत है कि ऑफिस में रोमांस करते समय किन बातों का ध्यान रखें। यानी हम आपको बताएंगे ऑफिस रोमांस के टिप्स।
  • SHARE
  • FOLLOW
आफिस रोमांस के टिप्स


Romance in officeआपका व्यवहार थोड़ा चुलबुला है, आप आसानी से किसी से भी बात कर लेते हैं, आपको बतियाने का बहुत शौक है और सबसे बड़ा शौक है फ्लर्ट करने का। इसके विपरीत यदि आप ऑफिस में किसी को बार-बार देखते हैं, आपको उससे बात करना पसंद हैं, आप उसके साथ लंच करना पसंद करते हो, आप उससे दिनभर चैट करते हो, आप उसे स्‍पेशल अटेंशन देते हो, अपने काम से ज्यादा उस पर ध्यान देते हैं, तो इसका मतलब है आपको प्यार हो गया है। जी हां, आपको अपने ऑफिस के कलीग से प्यार हो गया है। लेकिन कई बार ऑफिस में आपको फ्लर्ट करने वाले लोग भी मिलेंगे जो हर समय लड़कियों से फ्लर्ट करने से नहीं चूकते और ऐसी लड़कियां भी मिलेंगी जो लड़कों को अपनी दिलकश अदाओं से रिझाती रहती है। बहरहाल आपको ये जानने की जरूरत है कि ऑफिस में रोमांस करते समय किन बातों का ध्यान रखें। यानी हम आपको बताएंगे ऑफिस रोमांस के टिप्स

[इसे भी पढ़े- क्‍या करें जब ऑफिस में टूटे दिल]

  • आजकल ऑफिस में रोमांस का प्रचलन बढ़ रहा है, ऐसे में जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके प्यार के चर्चे किसी तीसरे को पता ना चलें।
  • हाल ही में हुए सर्वे में ये बात उभर कर आई है कि ऑफिस में रोमांस के प्रचलन के चलते लगभग 35 फीसदी लोग ऑफिस में रोमांस करते हैं।
  • आपको प्‍यार में पड़ने से पहले इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि आपके संबंधों के बारे में कोई और चर्चा ना करें, ऐसे में आप बहुत संभलकर लोगों से गपशप करें।
  • यह जरूरी नहीं कि आप आप हर समय अपने प्रिय साथी के पास ही बैठे रहें बल्कि अन्य साथियों को भी समय दें और अपने काम पर भी उतना ही फोकस करें।
  • आप दोनों ऑफिस में एक साथ रहने के बजाय ग्रुप में रहें और सबके साथ प्यार से बोलें।
  • यदि आपको रोमांस करना ही है तो सबसे सामने कुछ भी ऐसी बात करने से बचें जिससे आप या आपका साथी बाद में मजाक का पात्र बन जाए।

[इसे भी पढ़े- अगर एक ही आफिस में हों कपल]

  • अपनी प्यार भरी बातों के लिए किसी तीसरे को मीडिएटर ना बनाएं यानी किसी तीसरे व्यक्ति से अपनी बातें साझा ना करें बल्कि सीधे अपने पार्टनर से बात करें।
  • ऑफिस के दौरान कोई एक समय और जगह निश्चित कर लें जहां आप दोनों रोजाना मिल पाएं और इससे दूसरों को भी कोई परेशानी ना हो। जैसी ऑफिस के बाद का समय। सुबह का समय या ऑफिस से थोड़ी दूरी पर कोई जगह।
  • रोमांस करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके अपने साथी से ऑफिस में कैसे संबंध हैं और आपके साथी का पद क्या है। यानी दोनों एक दूसरे के सम्मान का भी बराबर ख्याल रखें। 
  • निजी और रोमांटिक बातचीत के लिए ऑफिस के फोन का प्रयोग ना करें और ना ही ऑफिस में चैट करें।
  • ऑफिस में कुछ ऐसा ना करें जिससे आपको पछताना पड़े और ऑफिस के दौरान किसी भी तरह का शारीरिक इंवोल्मेंट ना रखें। इससे आपकी छवि पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
  • अपनी और अपने साथी की निजी बातें ऑफिस के किसी तीसरे व्यक्ति से शेयर ना करें अन्यथा आप बेवजह चर्चा का विषय बन सकते हैं और आपकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती हैं।

    इन टिप्स को अपनाकर आप ऑफिस में भी रोमांस कर सकते हैं बस जरूरत है थोड़ी सी सावधानी और जागरूकता की।

Read More Articles On Dating In Hindi

Read Next

जब मिलना हो ब्‍वॉयफ्रेंड के परिवार से

Disclaimer

TAGS