खाने में अधिक नमक के प्रयोग से दिल को खतरा

खाने में अधिक नमक का सेवन करने से इसका सीधा असर ब्‍लड प्रेशर पड़ता है जो कि दिल के लिए नुकसानदेह है, इस लेख में विस्‍तार से जानिये अधिक नमक आपके दिल के लिए खतरनाक क्‍यों है।
  • SHARE
  • FOLLOW
खाने में अधिक नमक के प्रयोग से दिल को खतरा

खाने में अगर नमक का प्रयोग न किया जाये तो खाने का स्वाद नहीं मिलता यानी खाना बेस्वाद हो जाता है। नमक में सोडियम होता है जो हमारे शरीर के लिए जरूरी भी है। लेकिन अगर नमक का प्रयोग अधिक किया जाये तो यह दिल के लिए खतरनाक हो सकता है। इस लेख में हम आपको विस्तार से बताते हैं कि खाने में नमक की मात्रा अधिक रखने से दिल पर क्या असर पड़ता है।
Salt And Heart in Hindi

अधिक नमक के नुकसान

साल्ट यानी नमक खाने का स्वाद बढ़ा भी सकता है और बिगाड़ भी। लेकिन अधिकतर लोग यह बात नहीं जानते कि नमक सेहत के साथ भी वही करता है जो खाने के स्वाद के साथ। अधिक नमक खाने से उम्र कम होती है और दिल का दौरा भी पड़ सकता है।

शोध के अनुसार

अमेरिका में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि जो लोग रोज की जरूरत से दोगुना ज्यादा नमक खाते हैं उसका सीधा असर उनकी उम्र पर पड़ता है और उनको दिल की बीमारियां भी जल्दी होने लगती हैं। अमेरिकी सरकार के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा किये गये शोध की मानें तो अधिक नमक का सेवन करने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है जिससे दिल को नुकसान होता है। इस पर काबू करने के लिए यदि नमक की मात्रा कम की जाए तो ब्लड प्रेशर कम हो जाएगा, जिस से दिल का दौरा पड़ने का खतरा और भी बढ़ जाता है।

क्यों सोडियम है खतरनाक

शरीर पर सोडियम और पौटैशियम के असर को समझने के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों ने 15 साल तक 12 हजार लोगों पर अध्ययन किया। इस शोध के दौरान 2270 लोगों की मौत दिल के दौरे के कारण हुई या फिर ब्लड क्‍लॉटिंग के कारण हुई। इस शोध में कहा गया है कि अधिकतर लोग अधिक सोडियम और कम पोटैशियम लेने की गलती करते हैं।

बढ़ता है ब्लड प्रेशर

अधिक सोडियम रक्त‍ संचार बढ़ा देता है। जबकि दूसरी तरफ पोटैशियम उसे कम करता है ताकि शरीर का संतुलन बना रहे। लेकिन अगर शुरू में अधिक नमक का सेवन किया जाये तो ब्लड प्रेशर बढ़ने से दिल का दौरा पड़ने के आसार 200 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं।
Heart Problems in Hindi

बरतें थोड़ी सावधानी

ऐसे में दिल का दौरा रोकने के लिए खानपान में एहतियात बरतने की जरूरत है। इसके लिए फल-सब्जियां और दूध, दही आदि का सेवन अधिक कीजिए। अधिक सोडियम युक्त आहार खासकर डिब्बा बंद खाने से परहेज कीजिए। अगर आप बाहर खाते हैं तो वहां भी नमक की मात्रा का ध्यान रखें।


दिल को स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ‍ खानपान के साथ नियमित व्यायाम जरूर करें।

 

Image Source - Getty

Read More Articles on Heart Health in Hindi

Read Next

हृदय रोग का इलाज कैसे करें

Disclaimer