क्यों है़ क्‍लींजिंग ऑयल बेहतर मेकअप रिमूवर

दिनभर चेहरे पर मेकअप और फिर बाहर की धूल-मिट्टी एक साथ जम जाती है, इन्हें साफ करने के लिए रात को क्लींजिंग करना जरूरी होता है, क्लींजिंग के लिए केमिकलयुक्‍त मेकअप रिमूवर की बजाय ऑयल आजमाना ज्‍यादा फायदेमंद है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्यों है़ क्‍लींजिंग ऑयल बेहतर मेकअप रिमूवर

अगर पार्टी के बाद मेकअप न हटाया जाए तो यह त्वचा के छिद्रों को बंद कर देता है। साथ ही मेकअप में मौजूद केमिकल त्वचा को क्षति पहुंचाते हैं। इसलिए सोने से पहले अपना मेकअप उतारना न भूलें। आपकी मेकअप किट में अच्छी क्वॉलिटी का मेकअप रिमूवर होना बहुत जरूरी है।

आंखें काफी सेंसिटिव होती हैं और उन्हें अतिरिक्‍त देखभाल की जरूरत होती है। फेशियल मेकअप जैसे फाउंडेशन और लिपस्टिक, वॉटर बेस्ट मेकअप क्लींजर से आसानी से साफ हो जाते हैं, लेकिन आई मेकअप जैसे- लाइनर, काजल और मस्कारा को हटाने के लिए अलग रिमूवर की जरूरत होती है। इसके लिए मेकअप रिमूवर सलूशन में अधिक ऑयल की जरूरत होती है।
Makeup Removers in Hindi

क्लींजिंग के लिए ऑयल

क्‍लीजिंग के लिए आप साधारण तेल जैसे अरंडी का तेल, जैतून का तेल और नारियल के तेल का उपयोग करके भी त्‍वचा में चमत्‍कारी बदलाव महसूस कर सकते हैं। यह ड्राई, डिहाइड्रेट और असमय झुर्रियों वाली त्‍वचा के लिए अच्‍छा होता है।

Cleansing Oils in Hindi

कैसे करें ऑयल क्लींजिंग

इसे इस्‍तेमाल करने के लिए थोड़ा सा गर्म तेल अपनी हथेली पर लेकर, अपने चेहरे की कुछ मिनट के लिए मालिश करें। तेल मसाज के दौरान त्‍वचा के रोमछिद्रों में छिपी गंदगी को साफ करने और ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है। इसके साथ ही यह त्‍वचा से मेकअप साफ करने में भी मदद करता है। इसके बाद गर्म पानी में भीगे नर्म तौलिया को निचोड़कर अपने चेहरे पर कुछ मिनट के लिए रखें। ऐसा करने से आप त्‍वचा के रोमछिद्र साफ हो जायेंगे।

आई मेकअप हटाने के लिए होममेड क्लींजर बनाने के लिए कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल और कैनोला ऑयल को बराबर- बराबर मात्रा में लेकर एक साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को टिश्यू पेपर या कॉटन बॉल में थोडा सा लेकर आंखों को साफ करें।

Image Source - Getty Images
Read More Articles on Beauty in hindi

Read Next

होंठों का खयाल रखने के लिए खास टिप्स

Disclaimer

TAGS