कहीं आपके बच्‍चे को भी तो नहीं है टंग टाई की समस्‍या

टंग टाई की समस्‍या में बच्‍चे की जीभ तालु से जुड़ जाती है जिससे कुछ बच्चों में बोलने और खाने या निगलने में समस्‍या होती है, आइए इस आर्टिकल के माध्‍यम से टंग टाई के बारे में विस्‍तार से जानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
कहीं आपके बच्‍चे को भी तो नहीं है टंग टाई की समस्‍या

टंग टाई की समस्‍या जिसे एनकाइलोग्लोसिया के नाम से भी जानते हैं, यह कुछ बच्‍चों के मुंह में जन्म के साथ होने वाली विकृति है। इस समस्‍या में बच्‍चे की जीभ की निचली सतह को मुंह के निचले भाग से जोडऩे वाले तांतुनुमा फ्रेनुलम के असामान्य रूप से मोटा, छोटा और कड़ा होता है। इससे जीभ पूरी तरह गति नहीं करती व कुछ मामलों में पूरी बाहर नहीं आ पाती।

टंग टाई एक जन्‍म दोष है जो 4-11 प्रतिशत नवजात शिशुओं को प्रभावित करता है। यह लड़कियों की तुलना में लड़कों में अधिक आम होता है। आमतौर पर जीभ मुंह के किनारे से जुड़ा त्‍वचा का एक शिथिल हिस्‍सा है जिसे बहुभाषी बंध के नाम से जानते हैं। टंग टाई की समस्‍या वाले बच्‍चों में, त्‍वचा का यह हिस्‍सा असामान्‍य रूप से कम और तंग होता है, जिससे जीभ की मूवमेंट में समस्‍या होती है। टंग टाई की समस्या होने पर कुछ अक्षर जैसे र, ट, ड, ल आदि को बोलने में दिक्कत आ सकती है।
tongue tie in hindi

टंग टाई का असर

इस समस्‍या का दुष्प्रभाव बच्चों में कम या ज्यादा अलग-अलग होता है। कुछ बच्चों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वहीं दूसरी तरफ इस समस्‍या के चलते कुछ बच्चों में बोलने और खाने या निगलने में समस्‍या होती है। इसके अलावा कई बार इस समस्‍या के चलते बच्‍चे को ब्रेस्‍टफीडिंग में समस्‍या होती है क्‍योंकि बच्‍चा मां के स्‍तन को ठीक से मुंह में नहीं ले पाता। वहीं जीभ की पूरी तरह मूवमेंट न होने से ओरल हाइजीन यानी दांतों व मसूड़ों की ठीक से सफाई नहीं हो पाती। अगर आप अपने बच्‍चे को दूध पिलाने को लेकर चिंतित है और आपको लगता है कि ये टंग टाई की समस्‍या है तो तुरंत अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें।


टंग टाई का इलाज

अगर इस समस्‍या से आपके बच्‍चे को किसी भी तरह की कोई खास समस्‍या नहीं हो रही है तो विशेष इलाज की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन यदि बच्‍चे को खाने और बोलने में परेशानी हो रही है तो डॉक्‍टर से संपर्क करें। छोटे बच्‍चों में इस तांतु को काट कर, इसे ठीक किया जा सकता है। लेकिन उम्र अधिक होने या यह तांतु ज्यादा मोटा होने पर इसे सर्जरी से ठीक किया जाता है।

इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कमेंट कर सकते है।

Image Source : dentagama.com

Read More Articles on Parenting in Hindi

Read Next

किशोरावस्‍था में होते हैं ये शारीरिक बदलाव

Disclaimer