स्वाइन फ्लू का पहला लक्षण

स्वाइन फ्लू के लक्षण बच्चों, व्यस्कों, गर्भवती महिलाओं और अन्य रोग से पीडि़त व्यक्ति पर अलग-अलग होते हैं लेकिन स्वाइन फ्लू की शुरूआत सभी की कुछ आम लक्षणों से होती है। आइए जानते है क्‍या है स्वाइन फ्लू का पहला लक्षण।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्वाइन फ्लू का पहला लक्षण

हर बीमारी के लक्षण उसके प्रभाव पर निर्भर करते हैं। यदि लक्षण बहुत खतरनाक नहीं है तो बीमारी व्यक्ति पर बहुत असर नहीं करेगी। स्वाइन फ्लू के लक्षणों की बात करें तो स्वाइन फ्लू वायरस आमतौर पर बहुत खतरनाक नहीं होता लेकिन स्वाइन फ्लू में मौत भी हो सकती है यदि ये बिगड़ जाए या सही समय पर इसका उपचार न कराया जाए। स्वाइन फ्लू के लक्षण बच्चों , व्यस्कों, गर्भवती महिलाओं और अन्य  रोग से पीड़ित व्यक्ति पर अलग-अलग होते हैं लेकिन स्वाइन फ्लू की शुरूआत सभी की कुछ आम लक्षणों से होती है। आइए जानते है क्‍या है स्वाइन फ्लू का पहला लक्षण।

 

  •  स्वाइन फ्लू के लक्षणों में सबसे पहले सामान्य जुकाम ही होता है लेकिन इस जुकाम से संक्रमित व्‍यक्ति को 100 डिग्री या उससे अधिक बुखार की शिकायत भी होने लगती है।
  • स्वाइन फ्लू जैसे-जैसे शरीर में फैलता रहता है वैसे-वैसे रोगी की भूख कम हो जाती है और नाक से पानी बहने लगता है। कुछ लोगों को तो गले में जलन, सूजन, उबकाई, उल्टियां या डायरिया भी हो जाता है। जो कोई भी स्वाइन फ्लू वायरस से ग्रसित होता है उनमें इन लक्षणों में से तीन-चार लक्षण जरूर दिखाई पड़ते है।
  • स्वाइन फ्लू के लक्षण सामान्य जुकाम के लक्षणों की तरह ही होते हैं।
  • बुखार, तेज ठंड लगना, गला खराब हो जाना, मांसपेशियों में दर्द होना, तेज सिरदर्द होना, खाँसी आना, कमजोरी महसूस करना आदि लक्षण स्वाइन फ्लू में ही दिखाई पड़ते हैं।

 

swine flu signs in hindi

 

इसके अतिरिक्त स्वाइन फ़्लू के कुछ और लक्षण भी पाए जाते हैं-

 

  • सांस लेने में तकलीफ, छाती में भारीपन महसूस होना। जी मिचलाना, उल्टी आना या ऐसा महसूस करना।
  • शरीर में दर्द के साथ बीच-बीच में बुखार चढ़ना-उतरना, कमजोरी महसूस होना, सिर दर्द की शिकायत होना।
  • अचानक सिर घूमने जैसी स्थिति महसूस करना या चक्कर आने की शिकायत करना।
  • ऐसे लक्षणों के आने का भ्रम होना भी स्वाइन फ्लू के ही लक्षण है।
  • स्वाइन फ्लू के वायरस एच-1,एन-1 है। हालांकि ये वायरस जानलेवा नहीं होते लेकिन श्वसन तंञ को बिगाड़ने में सहायक होते है।

 

Image Source - Getty Images

Read More Articles on Swine Flu in Hindi

Read Next

स्वाइन फ्लू के कारण और रोकथाम

Disclaimer