सोचिए आप नए ऑफिस में जाने के लिए शेविंग कर रहे हैं और आपका चेहरा रेजर से छिल जाता है। इसे रेजर बर्न कहते है और ऐसा होने पर अक्सर आपका मूड खराब हो जाता है। शेविंग करते समय रेजर से छिलना आम बात है। रेजर बर्न में शेविंग करने के कुछ देर बाद आपकी फेस की स्किन पर हल्का खुरदरा सा महसूस होता है और इसमें जलन महसूस होती है।
रेजर बर्न
रेजर से छिलने का असर स्किन पर शेविंग के कुछ मिनट के अंदर ही दिखाई देने लगता है। कई बार ये कुछ घंटों बाद दिखाई देना बंद हो जाते हैं और कई बार ये शेविंग के बाद कई दिनों तक बने भी रहते हैं। आगे हम बताते हैं आपको रेजर बर्न के कारण, इससे बचने के उपाय और यदि यह फिर भी हो जाएं तो इसे ठीक करने के तरीके के बारे में।
टॉप स्टोरीज़
रेजर बर्न के कारण
रेजर बर्न की आशंका तब ज्यादा रहती है जब आप सही क्वालिटी का ब्लेड या रेजर यूज नहीं करते। आपके शेविंग करने के तरीके के कारण भी रेजर से आपकी त्वचा छिल सकती है। रेजर बर्न की समस्या पुरुषों को ज्यादा होती है चुंकि पुरुषों की शेविंग के बाल सिर या अन्य किसी अंग के बालों से ज्यादा कठोर होते हैं। ऐसे में शेविंग करते समय रेजर से छिलने की परेशानी होना आम है। हालांकि शरीर के जिस भी भाग की आप शेविंग करते हैं उसमें से कहीं भी रेजर बर्न की समस्या हो सकती है। यह प्रॉब्लम महिला या पुरुष किसी को भी हो सकती है। यदि आपके साथ भी रेजर बर्न की समस्या हो जाती है तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे आसान उपाय जिनसे आपको राहत मिलेगी।
रेजर बर्न में आराम देने वाले उपचार
- आपको अपने चेहरे पर जहां भी छिला हुआ महसूस हो रहा है, वहां पर एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा जेल आपको परेशानी से राहत देगा और सूजन भी कम होगी। एलोवेरा जेल जलन में भी आराम देता है और स्किन इनफेक्शन से बचाव करता है।
- यदि आप नियमित रूप से शेविंग करते हैं तो शेव के बाद प्रतिदिन ऐसे किसी भी लोशन का इस्तेमाल करें जिसमें ग्लाइकोलिक एसिड मिला हो। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा कोमल बनी रहेगी।
- जिस पार्ट पर रेजर से छिल गया है वहां पर सेलिसिलिक एसिड के इस्तेमाल से भी राहत मिलती है। इसके साथ ही यह मुहांसों के उपचार में भी काम आता है।
- शेविंग करने के बाद ठंडे पानी या आइस पैक का इस्तेमाल करें। रेजर से छिलने पर ही ठंडे पानी या आइस पैक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि साधारण रूप से भी आप इनमें से किसी को प्रयोग में ला सकते हैं। यह आपकी त्वचा पर चमक बरकरार रखने में मदद करेगा।
- आपके चेहरे या अन्य किसी अंग का जो भाग रेजर से छिल गया है, उस पार्ट की तब तक शेविंग न करें जब तक कि वह ठीक न हो जाये। यदि आप बिना ठीक हुए शेविंग करते हैं तो समस्या बढ़ सकती है। ऐसे प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से बचें जिसे तैयार करने में एल्कोहल का इस्तेमाल किया गया हो। एल्कोहल आपकी त्वचा को ड्राई करता है और रोम छिद्रों को बंद कर देता है।
- हमेशा एक ही रेजर का इस्तेमाल करें जिसे आप पहले से यूज करते रहे हैं। कभी भी किसी व्यक्ति का रेजर प्रयोग में न लें। ऐसा करने पर आपकी चेहरा पर परेशानी हो सकती है।
- रेजर बर्न से बचने के लिए हमेशा बेहतर क्वालिटी का रेजर यूज करना चाहिए। आजकल बाजार में महिलाओं और पुरुषों के अलग-अलग रेजर आ रहे हैं। हालांकि इस तरह के रेजर थोड़ा महंगे होते हैं।
- शेविंग करने से पहले गर्म पानी का यूज करें। इससे आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी और शेविंग आसानी से होगी। गर्म पानी से आपके रोम छिद्र भी खुल जाएंगे। आप चाहे तो भाप का प्रयोग भी कर सकते हैं।
- शेव करने के लिए हमेशा शेविंग क्रीम, लोशन या फिर जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ लोग बिना लोशन या जेल के शेव करते हैं। ऐसा करने से रेजर बर्न होने की आशंका रहती हैं और त्वचा कठोर हो जाती है।
- घर पर शेविंग करने का भी एक तरीका होता है। रेजर को हमेशा ऊपर से नीचे की तरफ इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ लोग रेजर को नीचे से ऊपर की तरफ उलटा यूज करते हैं। ऐसा करने से रेजर बर्न की आशंका रहती है। इसके अलावा रेजर ऐसा होना चाहिए जो आपके बालों पर ठीक से दबाव बना सकें। हल्का रेजर यूज करने से आपके चेहरे पर बाल छूट सकते हैं, जो देखने में अच्छे नहीं लगते।
यदि आपको लगातार रेजर बर्न की समस्या बनी रहती है और इन सभी उपचार के बाद भी ठीक नहीं होती तो चिकित्सक से अवश्य परामर्श कर लें।
इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्ट/कमेंट कर सकते हैं।
Image Source : Getty
Read More Articles On Skin Care In Hindi