क्या सी-सेक्शन के बाद, टैंपॉन कप का प्रयोग करना है सुरक्षित?

सी-सेक्शन के बाद रिकवरी में वक्त लगता है। इस दौरान टैंपॉन या पीरियड्स कप का प्रयोग करना कितना सही है और कितना गलत जानें...
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सी-सेक्शन के बाद, टैंपॉन कप का प्रयोग करना है सुरक्षित?

आजकल सामान्य प्रसव की तुलना में सी-सेक्शन का सहारा अधिक लिया जा रहा है। सिजेरियन के जरिए गर्भ से बच्चे को निकाला जाता है। इस तरह से प्रसव के बाद महिला को सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगता है। सिजेरियन के बाद महिला की वजाइना और अधिक संवेदनशील हो जाती है। इसलिए संक्रमण होने की संभावना भी अधिक रहती है। ऐसे में टैंपॉन, सैनिटरी पैड, मेंस्ट्रुअल कप, आदि का प्रयोग करना कितना सही है और इस दौरान क्या प्रयोग करना सही है? आइए जानते हैं।

pregnancy

क्या है टैंपॉन

उन दिनों में महिलाएं टैंपॉन का प्रयोग आजकल अधिक करने लगी हैं। इनको प्रयोग करना पैड या पीरियड्स कप की तुलना में अधिक आसान है। इनको कहीं भी लेकर जा सकती हैं। ये इतने छोटे होते हैं कि इनको पॉकेट में आसानी से आप रख सकती हैं। यह इतना छोटा होता है कि इसे प्रयोग करने के बाद भीतर होने का एहसास भी नहीं होता।

सी-सेक्शन के बाद टैंपॉन

टैंपॉन का प्रयोग करना बहुत आसान है, इसलिए सी-सेक्शेन के बाद महिलाएं इसका प्रयोग करती हैं। चूंकि ऑपरेशन के बाद त्वचा को ठीक होने में वक्त‍ लगता है। ऐसे में टैंपॉन का प्रयोग सही है या नहीं, इसपर ध्यान देने की जरूरत है। टैंपॉन को 4 घंटे से अधिक प्रयोग करने के कारण टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम होने का खतरा रहता है। इससे बचने के लिए प्रत्येक 4 घंटे के अंतराल पर टैंपॉन को बदलें।

पीरियड्स कप का प्रयोग

टैंपॉन और सैनिटरी पैड के अलावा पीरियड्स कप का प्रयोग भी महिलाएं करती हैं। दूसरे पैड की तुलना में यह बेहतर होता है, क्योंकि यह 12 घंटे तक आसानी से चल जाता है। लेकिन सिजेरियन के बाद इसका प्रयोग करना सही है या नहीं डॉक्टर से इसकी जरूर सलाह लें, क्योंकि इसे वजाइना के अंदर डालना होता है, जिससे संक्रमण हो सकता है। इससे आपका घाव और गंभीर हो सकता है और अगर इसे लगाने के दौरान गलती हो गई, तो मुसीबत बढ़ सकती है।

क्या है सुरक्षित

सी-सेक्शन के बाद महिला को अधिक ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है, क्योंकि आपके द्वारा की गई छोटी-छोटी गलती समस्या को बढ़ा सकती हैं। सी-सेक्शन के 6 सप्ताह बाद स्थिति सामान्य होने लगती है और महिला अपने सामान्य दिनचर्या में आ जाती है। फिर भी अगर आप टैंपॉन का प्रयोग कर रही हैं, तो इसे प्रत्येक 4 घंटे के अंतराल पर बदलते रहें।

पीरियड्स कप का आकार बहुत अधिक बड़ा न हो। पीरियड्स कप का प्रयोग कर रही हैं, तो इसे प्रत्येक 3-4 घंटे के अंतराल पर साफ करते रहें। कप का प्रयोग करते वक्त जल्दबाजी न करें। अगर कप डालते वक्त अधिक दर्द हो रहा हो, तो इसका प्रयोग न करें। सी-सेक्शन के बाद इन दोनों की तुलना में सैनिटरी पैड का उपयोग सुरक्षित है। आपके लिए क्या सही है, एक बार महिला रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image Source- Shutterstock

Read More Pregnancy Related Articles In Hindi

Read Next

गर्भपात के बाद इन खाद्य पदार्थों से रहें दूर

Disclaimer