शैंपू करने के बाद ही करें अपने बालों में डाई

आप यदि बालों को घर में ही रंगना चाहती हैं तो उसके लिए आपको अलग तरीका अपनाना होगा और पार्लर में हर कोई अपने स्टाइल के हिसाब से बाल डाई करता है। आइए जानें बालों को डाई कैसे करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
शैंपू करने के बाद ही करें अपने बालों में डाई

ज के दौर में बालों को डाई करना बड़ी बात नहीं हैं क्योंकि बालों को रंगने का आज के समय में खूब फैशन हैं। बालों को रंग कर आप नया लुक पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बालों को डाई करने के लिए भी कई तरकीब अपनाई जाती हैं।

ways to do hair dye

कुछ लोग बालों को घर में ही डाई करना पसंद करते हैं जबकि कुछ लोग बालों को रंगने के लिए पार्लर या सैलून जाना पसंद करते हैं। आप यदि बालों को घर में ही रंगना चाहती हैं तो उसके लिए आपको अलग तरकीब अपनानी होगी और पार्लर में हर कोई अपने स्टाइल के हिसाब से बाल डाई करता है। आइए जानें बालों को डाई कैसे करें।


दोनों साइड शीशा रखें

बालों को डाई करने के लिए आपको एक हेल्पिंग हैंड की जरूरत होती हैं। लेकिन यदि आपके पास कोई और व्यक्ति नहीं है तो ऐसे में आपको ऐसे शीशे के आगे बैठना चाहिए जहां आप अपने बालों को पीछे की तरफ से भी देख पाएं।


हेयर डाई की साम्रगी

बालों को रंगने से पहले कुछ सामान की जरूरत होती है जैसे- एक ब्रश, बाउल, हाथों के लिए दस्ताने, हेयर कॉम्ब और हेयर कलर। दस्ताने रबड़ के या फिर मेडीकल ग्लब्स पहनने चाहिए।

 

बालों की सफाई

बालों को रंगने से पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से शैंपू से धो लें और उसके बाद बालों को सुखाने के बाद ही हेयर कलर करें।

 

सभी दिशा-निर्देश पढ़ें

बालों को डाई करते समय सतकर्ता बरतनी चाहिए अन्यथा बालों के रंगने का नुकसान आपको भुगतना पड़ सकता है। आपको चाहिए कि आप हेयर डाई में मिक्स सारी साम्रगी को अच्छी तरह से पढ़ें। इसके बाद आपको हेयर डाई पर लिखें दिशा-निर्देशानुसार हेयर डाई का पेस्ट बनाना चाहिए।

 

बालों को विभाजित करें

हेयर कलर करने के लिए आपको अपने बालों को दो भागों में इस तरह से विभाजित करना होगा कि आप जिससे कि आपके बाल दोनों तरफ से बराबर बंट जाएं। इससे आपको डाई करने में आसानी होगी।


एक्सपर्ट की राय लें

आप एक साइड से कुछ बालों को दस्ताने पहने हाथों से उठाएं और उन बालों पर ब्रश से हेयर डाई पेस्ट लगाएं। ठीक इसी तरह से धीरे-धीरे थोड़े-थोड़े बाल उठाकर बालों को डाइ करें। जब एक तरफ के बाल डाई हो जाएं तो उनका जूड़ा बना दें ताकि दूसरी साइड के बालों को डाइ करने में परेशानी ना हो।

 

एलर्जी के बारे में जानें

आप चाहे तो पहली बार हेयर डाइ करने के लिए अपनी एक्‍सपर्ट से सलाह ले सकती हैं कि हेयर डाई कैसेकरें या आपके बालों के लिए कौन या कलर सूट करेंगा। इतना ही नहीं आपको हेयर डाई से होने वाले नुकसानों के बारे में भी अलर्ट रहना चाहिए। बाल डाई करने से पहले यह जान लें कि आपको हेयर डाई से एलर्जी तो नहीं। बालों संबंधी कोई भी समस्या होने पर आप हेयर डाई ना करें।

 

टेम्‍परेरी कलर करें
पहली बार डाई करवाते समय आप ऐसे हेयर कलर का इस्तेमाल करें जो टेम्परेरी हो और कुछ दिनों बाद अपने आप ही छुट जाएं, इससे आपको दोबारा हेयर डाई करने में आसानी होगी और तब तक आप हेयर डाई की प्रक्रिया से अच्छी तरह से वाकिफ भी हो जाएंगी।

 

 

 

Read More Articles On  Hair Care In Hindi


Read Next

गंजेपन की समस्‍या से निजात पाने का सबसे अच्‍छा तरीका है बालों की सर्जरी

Disclaimer