
यदि आप भी हेयर स्पा कराने की सोच रहें है तो आप इसके लिए पहले पूरी तरह से तैयार हो जाएं। आप यदि घर में हेयर स्पा करने की सोच रहें हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कैसे करें हेयर स्पा। तो आइए जानें हेयर स्पा की प्रक्रिया के
हेयर स्पा आजकल एक ट्रेंड बन गया है। हेयर स्पा बालों के ट्रीटमेंट के लिए सबसे बढिया उपाय है। इस ट्रीटमेंट से आप अपने डैमेज बालों में जान ला सकते हैं। इसके साथ ही इनको चमकदार बनाने और डेंड्रफ भगाने के लिए भी स्पा बहुत मददगार है। लेकिन इसके लिए पर्याप्त समय की जरूरत होती है क्योंकि इसमें बहुत समय लगता है। ऐसे में हेयर स्पा आप तभी करें या करवाएं जब आप तनाव रहित हों, अपने बिजी शेड्यूल से मुक्त हो और आपके पास पर्याप्त टाइम हो। यदि आप भी हेयर स्पा कराने की सोच रहें है तो आप इसके लिए पहले पूरी तरह से तैयार हो जाएं। आप यदि घर में हेयर स्पा करने की सोच रहें हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कैसे करें हेयर स्पा। तो आइए जानें हेयर स्पा की प्रक्रिया के बारे में।
हेयर स्पा
हेयर स्पा से बालों का उपचार करने के लिए आपको हर्बल या फिर नेचुरल शैंपू की जरूरत होती है। इसके साथ ही होममेड हर्बल कंडीशनर की और एक ऐसे तौलिए कि जो प्लास्टिक कवर से बंधा हुआ हो।
ऑयलिंग
हेयर स्पा के लिए सबसे पहले आयलिंग करना जरूरी है। सबसे पहले आयल से बालों की मसाज करें। इसमें आप नारियल का तेल या जैतून का तेल में से एक तेल के साथ एक अन्य तेल में मिक्स कर अंगुलियों के पौरों से बालों की और जड़ों की अच्छी तरह स मसाज करें। तेल से अपने बालों को अच्छी तरह से मसाज करें जिससे ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाए। मसाज से आपके बालों की जड़े तो मजबूत होंगी ही साथ ही बालों का झड़ना और टूटना भी रूकेगा। तेल को बालों में लगभग आधे घंटे तक लगा रहने दें और आधे घंटे तक तनाव लिए बिना रिलैक्स करें।
शैंपू
ऑयलिंग के बाद अगला चरण है शैंपू करने का। इसके लिए अच्छी क्वालिटी का क्लीजिंग शैंपू का इस्तेमाल करें। बालों को अच्छी तरह से शैंपू करें और ठंडे पानी में धोएं। यदि इसके बाद भी बालों में तेल रह जाता है तो दोबारा से शैंपू करने की प्रक्रिया को दोहराएं और इसके बाद कुछ देर तक बालों को टॉवल से अच्छी तरह से बांध लें। हल्के गीले बालों से तौलिया उतार दें और बड़ी और चैड़ी दांतों वाली कंघी से बालों को संवारे।
कंडीशनिंग
यह हेयर स्पा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। बाजार में कई क्वालिटी के कंडीशनर मौजूद हैं। आपके बाल किस तरह के हैं उसी अनुसार कंडीशनर का इस्तेमाल करें। यदि आपके बाल कलर्ड है या फिर आप बालों को समय-समय पर कलर करती हैं तो आपको ऐसे कंडीशनर का इस्तेमाल करना है जिसमें प्रोटीन हो। इससे आपके बालों में नमी बनी रहेगी और चमक आएगी। यदि आप बाजार में उपलब्ध कंडीशनर्स पर भरोसा नहीं करते तो आप घर पर भी कंडीशनर बना सकते हैं। इसके लिए आपको शहद, नारियल का तेल, सेब के छिलके और अंडे की जरूरत पड़ेगी। हालांकि आप कंडीशनर बनाने के लिए इंटरनेट की मदद ले सकते हैं।
तो अब आप भी हेयर स्पा करना चाहते हैं तो आपको पहली बार किसी एक्सपर्ट की देखरेख में हेयर स्पा करें और फिर सभी दिशानिर्देशों का पालन करें।
Image Source : Getty
Read More Articles on Hair Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।