कुछ लोगों के बाल हमेशा चिपचिपे दिखते हैं, जैसे उन्होंने अभी-अभी तेल की मालिश की हो। चिपचिपेपन के कारण बालों में धूल-मिट्टी भी ज्यादा जमा होती हैं और बाल हमेशा गंदे दिखते हैं। चिपचिपे बालों की एक मुसीबत ये भी है आप बहुत सारी हेयरस्टाइल्स ट्राई ही नहीं कर पाती हैं। कुछ लोगों का स्कैल्प (खोपड़ी) ज्यादा मात्रा में नैचुरल ऑयल का रिसाव करता है, जिसके कारण उनके बाल हमेशा चिपचिपे और चिकने दिखते हैं।
बाल तब खूबसूरत नजर आते हैं, जब वे रेशमी, मुलायम और बाउंसी दिखाई दें। ऐसे बालों के साथ आप कोई भी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा ड्राई और रेशमी बालों में गंदगी कम चिपकती है, इसलिए बाल लंबे समय तक साफ नजर आते हैं। अगर आप भी चिपचिपे बालों की समस्या से परेशान हैं, तो आइए आपको बताते हैं इन्हें ड्राई, बाउंसी और खूबसूत बनाने के 5 आसान तरीके।
Tip 1- बालों को बार-बार छुएं नहीं
अगर आप अपने बालों को ठीक करने के बहाने दिनभर छूती रहती हैं, तो ये भी आपके बालों में चिपचिपेपन का कारण हो सकता है। बार-बार स्कैल्प छूने से तेल का रिसाव बढ़ता है। इसलिए अपने बालों को बार-बार न छुएं। स्कैल्प को बार-बार छूना इस लिए भी खतरनाक है क्योंकि आपके हाथो में मौजूद बैक्टीरिया आपके बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- प्रदूषण से बढ़ रहे हैं कम उम्र में बाल झड़ने के मामले, आपके बाल भी झड़ रहे हैं तो ध्यान रखें ये 5 बातें
टॉप स्टोरीज़
Tip 1- शैंपू और कंडीशनर का सही इस्तेमाल
कुछ लोग, जिनके बाल चिपचिपे होते हैं, शैंपू का गलत इस्तेमाल करते हैं। बालों में मौजूद तेल को हटाने के लिए वे शैंपू से रोजाना बाल धोने लगते हैं। मगर आपको बता दें कि बालों पर रोजाना शैंपू का प्रयोग नुकसानदायक होता है और ये बालों को कमजोर बनाता है। वहीं एक समस्या ये भी है कि अगर आप बालों को बहुत कम धोते हैं, तो भी आपके बाल गंदे और चिपचिपे दिखाई देते हैं। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि आपको कितनी बार शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। आमतौर पर हेयर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सप्ताह में 3 बार से ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल न करें और हर बार शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर अप्लाई करें।
जरूरी बात- कंडीशनर के इस्तेमाल में अक्सर लोग एक बड़ी गलती यह करते हैं कि कंडीशनर को स्कैल्प (खोपड़ी) पर लगाते हैं। जबकि कंडीशनर सिर्फ बालों के इस्तेमाल के लिए बनाए जाते हैं। अगर आप स्कैल्प पर कंडीशनर लगाएंगे, तो आपके बाल चिपचिपे जरूर होंगे।
Tips 3- ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें
अगर आप चिपचिपे बालों से परेशान हो चुके हैं, तो अब आपको अपना शैंपू बदलने की जरूरत है। जी हां, गीले के बजाय आपको ड्राई (सूखे) शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। ये ड्राई शैंपू बालों के अतिरिक्त तेल को सोख लेते हैं, और बालों की अच्छी तरह सफाई करके उन्हें चमकदार भी बनाते हैं।
जरूरी बात- ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करके आप तुरंत चिपचिपे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। मगर लगातार ड्राई शैंपू का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसलिए आप सप्ताह में 1-2 बार बालों की अच्छी सफाई के लिए गीले शैंपू का भी इस्तेमाल करें।
Tip 4- काली चाय से धोएं बाल
काली चाय (Black Tea) में एक खास तत्व पाया जाता है, जिसे टैनिक एसिड कहा जाता है। ये तत्व बालों के अतिरिक्त तेल को अच्छी तरह सोखता है और आपके स्कैल्प के पोर्स के रोमछिद्रों को छोटा कर देता है, जिससे तेल कम रिलीज होता है। इस लिए आप सप्ताह में 1 बार अपने बालों को काली चाय से धोएं।
इसके लिए सबसे पहले एक पैन में 2 लीटर के लगभग पानी लें और इसमें 3 चम्मच काली चाय पत्ती मिलाएं और उबालें। जब पानी उबल कर काले रंग का हो जाए, तो गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें। इसके बाद रेगुलर तरीके से नहाने के बाद अपने बालों पर इस पानी को धीरे-धीरे डालकर बालों को भिगाएं। अब 5 मिनट के लिए इसे ऐसा ही छोड़ दें और फिर सादे पानी से बाल धो लें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें।
इसे भी पढ़ें:- नींबू को इन 3 तरह के इस्तेमाल से चुटकियों में पाएं डैंड्रफ (रूसी) और रूखे बालों से छुटकारा
Tip 5- रात में धोएं बाल
अगर आपके बाल चिपचिपे रहते हैं, तो आपको रात में बाल धोने की सलाह दी जाती है। रात में बाल धोने के बाद आप अपने बालों को तकिए पर फैला कर सो जाएं। इससे आपको नींद अच्छी और गहरी आएगी और साथ ही आपके बाल ज्यादा बाउंसी बनेंगे। बालों को आपस में जितना ज्यादा चिपकाकर रखेंगे, वे उतने ही ऑयली बनेंगे। इसलिए रात में बाल धोएं और सुबह बिल्कुल रेशमी, मुलायम और बाउंसी बाल पाएं।
Read more articles on Hair Care in Hindi