बालों में रूखेपन और डैंड्रफ की समस्या आजकल आम है। इसका कारण बढ़ता प्रदूषण और लोगों में खान-पान की गलत आदतें हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बालों की इन समस्याओं में देसी घी आपके बहुत काम आ सकता है। जी हां, देसी घी बालों की लगभग सभी समस्याओं में फायदेमंद होता है। इसके प्रयोग से न सिर्फ आपको रूसी और बालों के रूखेपन से छुटकारा मिलता है बल्कि बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या भी दूर होती है। देसी घी के प्रयोग से आपके बाल मुलायम, चमकदार और रेशमी बन सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि देसी घी आपके बालों की किन-किन समस्याओं में है फायदेमंद।
बालों के लिए फायदेमंद होता है देसी घी
देसी घी बालों के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें कई तरह के विटामिन्स, प्रोटीन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो बालों के विकास के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। विटामिन ई बालों और त्वचा के लिए एक जरूरी तत्व है। देसी घी में विटामिन ई भी होता है इसलिए इसके प्रयोग से आपके बाल स्वस्थ रहते हैं। हालांकि इसका प्रयोग रात में करना चाहिए ताकि बालों में चिपचिपापन न महसूस हो।
इसे भी पढ़ें:- बालों में ज्यादा देर तेल लगाकर छोड़ना हो सकता है नुकसानदायक, जानें सही तरीका
टॉप स्टोरीज़
रूखे बालों को बनाए रेशमी
धूल, मिट्टी और प्रदूषण में ज्यादा समय तक रहने से बाल रूखे हो जाते हैं। ऐसे में बाल डल होकर उलझने लगते हैं। रूखे बालों को रेशमी बनाने के लिए आप देसी घी के साथ जैतून के तेल या बादाम के तेल को मिलाकर मसाज कर सकते हैं। जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। वहीं बादाम के तेल में विटामिन ई होता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी है।
डैंड्रफ होगा दूर
डैंड्रफ की समस्या सर्दियों के दौरान बढ़ जाती है। आमतौर पर डैंड्रफ का कारण सिर की त्वचा का रूखी हो जाना है। रूखेपन के कारण सिर से छोटे सफेद कण गिरने लगते हैं। रूसी या डैंड्रफ से बचाव के लिए देसी घी कारगर उपाय है। इसके लिए बालों की जड़ों में देसी घी और बादाम के तेल से मसाज करते हैं। रात में सोने से पहले देसी घी का ये मसाज आपके सिर की त्वचा को नमी भी देगा और इससे मिलने वाले पोषक तत्व आपके बालों को स्वस्थ भी रखेंगे।
इसे भी पढ़ें:- केराटिन ट्रीटमेंट से आप भी बना सकते हैं अपने बालों को चमकदार और खूबसूरत
बाल झड़ने की समस्या में देसी घी
अगर आपके बाल झड़ते हैं या बहुत जल्दी टूटते हैं, तो देसी घी आपकी इस समस्या से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है। कई बार उचित पोषण न मिलने के कारण बाल झड़ने लगते हैं या उतनी तेज नहीं बढ़ते, जितनी तेज उन्हे बढ़ना चाहिए। देसी घी का प्रयोग बालों की ग्रोथ में मदद करता है। इसके लिए आपको दो चम्मच देसी घी में एक चम्मच प्याज का रस और एक चम्मच आंवले का रस मिलाना है। इन्हें मिलाकर हफ्ते में एक बार बालों की जड़ों में लगाकर मसाज कीजिए। रात में सोने से पहले लगाएंगे तो रातभर में सिर की त्वचा इसे अच्छे से सोख लेगी और कुछ ही हफ्तों में आपको लंबे खूबसूरत बाल मिलेंगे।
शाइनी बालों के लिए देसी घी
बालों में चमक बढ़ाने में भी देसी घी कारगर है। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो देसी घी को हल्का सा गर्म करके बालों में मसाज कर सकते हैं। देसी घी में पाए जाने वाले कई पोषक तत्व बालों की सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं इसलिए इसके प्रयोग से बालों में चमक आती है और बाल प्राकृतिक रूप से खूबसूरत लगते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Hair Care In Hindi