महिला हो या पुरूष हर किसी को अपने बालों से प्यार होता है। लेकिन कई बार आप काम की व्यस्तता के चलते अपने बालों की देखभाल नहीं कर पाते, नतीजन, आपको बालों संबंधी समस्या होने लगती हैं। ऐसे में कई बार आपके बाल झड़ने लगते हैं तो कई बार दोमुंहे बालों की समस्या हो जाती है।
यदि बालों की समय-समय पर देखभाल ना की जाएं तो बालों से संबंधी और भी कई समस्या होने लगती हैं। समय-समय पर बालों की कटिंग ना करवाने या फिर ट्रि मिंग ना करवाने से दोमुंहे बालों की समस्या हो जाती है। कई और कारण भी हैं जिनसे दो मुंहे बालों की समस्या होने लगती हैं। आइए जानें दोमुंहे बालों के कारणों के बारे में कुछ और बातें।
दोमुंहे बालों के कारण
- आमतौर पर दोमुंहे बालों का कारण है बालों की सही से देखभाल ना करना।
- कई बार बालों की समय पर कटिंग या फिर कांट-छांट ना करवाने से भी दोमुंहे बालों की समस्या हो जाती है।
- दोमुंहे बालों का मुख्य कारण है बालों का रूखा होना। जब बालों से नमी गायब हो जाती है और रूखेपन की समस्या होने लगती है तो बाल दोमुंहे होने लगते हैं।
- बालों को ठीक से पोषण ना मिलने के कारण या डेंड्रफ के कारण भी दोमुंहे बालों की समस्या होने लगती हैं।
- बालों पर बहुत अधिक हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से भी दोमुंहे बाल होने की आशंका अधिक बढ़ जाती है।
- बालों को सर्दियों के मौसम में बहुत अधिक गर्म पानी से धोना भी दोमुंहे बालों का कारण बन सकता हैं।
- बालों पर केमिकल स्प्रे का बहुत अधिक इस्तेमाल करने से या फिर जेल इत्यादि लगाने से भी बाल खराब हो जाते हैं जिससे दोमुंहे बालों की समस्या होने लगती हैं।
- मौसम के बहुत अधिक उतार-चढ़ाव के कारण भी बाल खराब होते हैं। ऐसे में यदि आप बालों को अधिक तेज धूप और धूल-मिट्टी से नहीं बचाएंगे तो निश्चित तौर पर आप दोमुंहे बालों के शिकार होंगे।
- यदि आप बाइक या दुपहिया वाहन पर बिना सिर ढके जाते हैं तो तेज हवा से आपके बाल खराब हो सकते हैं, ऐसे में आपके बाल अधिक रूखे हो जाते हैं जो कि दोमुंहे बालों का कारण है।
- बालों का रोल करवाना या स्ट्रेट करवाना, बालों पर प्रेसिंग करवाना या फिर हेयर स्टाइल बनवाते समय अलग-अलग कंघियों का इस्तेमाल करना इत्यादि दोमुंहे बालों के कारण है।
- बालों के लिए अच्छी क्वालिटी के उत्पाद प्रयोग करने के बजाय लोकल उत्पादों का चयन और घटिया क्वालिटी के शैंपू, कंडीशनर और अन्य चीजों के कारण् बालों के खराब होने और दोमुंहे होने की आशंका अधिक बढ़ जाती है।
- कई बार हेयर डाई के कारण भी बाल दोमुंहे हो जाते हैं। यानी यदि आप अधिक मात्रा में अमोनियायुक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बालों को इससे नुकसान हो सकता हैं।
- दोमुंहे बालों का एक मुख्य कारण हैं तनाव। जब आप दिमागी रूप से परेशान होते हो तो उसका नकारात्मक असर आपके बालों पर पड़ता है और ऐसे में आप बालों की देखभाल भी सही तरीके से नहीं कर पाते, नतीजन, आपको बालों की दोमुंहे जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है।
Read Next
लंबे बालों के लिए अरंडी का तेल
Disclaimer