पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर का खतरा

महिलाओं के साथ ही पुरुषों में कैंसर की समस्‍या आम है। पुरुषों में होने वाले ब्रेस्‍ट कैंसर की समस्‍या के महिलाओं से अलग लक्षण होते हैं और इसके कई विपरीत असर हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर का खतरा

ब्रेस्‍ट कैंसर, महिलाओं में होने वाला खतरनाक रोग है। अब यह समस्‍या पुरुषों में भी देखने को मिल रही है। महिलाओं के साथ ही पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर होने के कई कारण होते हैं। पुरुषों की स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति लापरवाही भी ब्रेस्‍ट कैंसर के कारणों में से एक है।

purusho me breast cancer
कई शोधों से भी यह साबित हो चुका है कि पुरुषों में स्तन कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। यहीं नहीं, जिस तरह महिलाओं में ब्रेस्‍ट कैंसर का इलाज न कराना जानलेवा हो सकता है, ठीक उसी तरह पुरुषों में भी ब्रेस्‍ट कैंसर का खतरा बना रहता है। इस लेख के जरिए हम आपको बताते हैं कि पुरुषों में होने वाला ब्रेस्‍ट कैंसर महिलाओं में होने वाले ब्रेस्‍ट कैंसर से कितना अलग है और किस तरह इसका विपरीत असर पड़ सकता है।

  • शोध से पता चला है कि पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर होने का कारण उनके द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही है। दरअसल, जो पुरुष नियमित जांच नहीं कराते या बीमारियों की अनदेखी कर देते हैं, उन्‍हें ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका ज्‍यादा होती है।
  • पुरुषों को होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण स्पष्‍ट नहीं होते, इसलिए किसी भी तरह की समस्‍या होने पर पुरुषों को डॉक्‍टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए।
  • आमतौर पर पुरुषों में कैंसर की आशंका 50 साल या इससे ज्‍यादा उम्र में होती है। आज के समय में पुरुषों में होने वाला कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। ब्रेस्ट कैंसर की पहचान का सबसे आसान तरीका है़ स्तन में गांठ का उभरना। इस गांठ में दर्द हो भी सकता है और नहीं भी।
  • झिझक के कारण पुरुष अपनी सेक्स समस्याओं और अन्य समस्याओं के बारे में बात नहीं करते। इलाज और परामर्श के अभाव में उनकी बीमारी और ज्‍यादा पनप जाती है। यदि महिलाओं की ही तरह पुरुष भी स्तनों में होने वाले बदलावों या किसी परेशानी के बारे में डॉक्‍टर से बात करेंगे तो निश्‍िचत रूप से इसका इलाज किया जा सकता है।
  • जो पुरुष नियमित रूप से या अधिक शराब का सेवन करते हैं, उन्‍हें भी सामान्य पुरुषों के मुकाबले ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका ज्‍यादा रहती है।


पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के अन्य लक्षण

 

  • स्तनों से तरल पदार्थ का बहना।
  • स्तनों का शुष्क होना या पपड़ी जमना।
  • स्‍तनों के आकार में बदलाव।
  • स्तनों में दर्द की शिकायत होना।
  • निपल का सिकुड़ना या लाल हो जाना।
  • स्तनों का नील पड़ जाना या घाव होना।
  • निपल का अंदर की तरफ मुड़ना।
  • स्तनों के आसपास सूजन आना।

 

पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के साइड इफेक्ट

 

  • एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ना।
  • लिवर संबंधी कोई रोग होना।
  • रेडिएशन की चपेट में जल्दी आना।

 

 

 

Read More Articles On Breast Cancer in Hindi


Read Next

थाईराइड कैंसर के लक्षणों को पहचानने से सही समय पर हो सकता है इसका इलाज

Disclaimer