गर्भावस्‍था में उल्‍टी होने पर आजमायें ये तरीके

गर्भावस्था में मिचली और उल्टी के इलाज के लिए सदियों से अपनाये जाने वाले घरेलू नुस्‍खे सफल साबित हुए हैं। सुबह की रुग्ण्ता या मार्निंग सिकनेस के लिए इलाज के लिए आइये ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्‍खों के बारे में जानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्भावस्‍था में उल्‍टी होने पर आजमायें ये तरीके

गर्भावस्था में उल्टी की परेशानी से हर एक महिला को दो-चार होना पड़ता है। लेकिन ये मिचली या उल्टी की समस्या कई बार इतनी अधिक हो जाती है कि महिलाओं को कमजोरी तक हो जाती है जिसका असर बच्चे पर भी पड़ता है। अगर आपकी भी मॉर्निंग सिकनेस समस्या का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है तो इसे नजरअंदाज ना करें और इसका इलाज करें। फिलहाल अगर किसी डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहते हैं तो इन घरेलू नुस्खों से मिचली या मॉर्निंग सिकनेस से छुटकारा पाएं।   

Pregnant woman

  • अदरक की चाय- गर्भावस्था में चाय पीना खासरक अदरक वाली नुकसानदायक होती है। लेकिन अगर मिचली खत्म नहीं हो रही है तो थोड़ी सी अदरक की चाय पिएं। इससे मार्निग सिकनेस में फर्क महसूस करेंगे। प्रतिदिन सुबह अदरक की चाय लेने से मार्निग सिकनेस ठीक होती है।
  • एपल सिडर विनेगर- एपल सिडर विनेगर से मार्निग सिकनेस के इलाज में कारगर है। एपल सिडर विनेगर को शहद के साथ लेने पर मार्निग सिकनेस का इलाज आसानी से हो सकता है।
  • नींबू का जूस- नींबू का जूस मार्निग सिकनेस की समस्या को दूर करने में काफी सहायक है। पानी ,नींबू का रस और पुदीने का मिश्रण लेने से मार्निंग सिकनेस का इलाज मुमकिन है।
  • पौष्टिक आहार- स्वस्थ आहार से मार्निग सिकनेस का बाहतर इलाज होता है। थोड़ी थोड़ी देर पर खाना खाने से भी मार्निग सिकनेस का इलाज हो सकता है। लेकिन ध्यान रखे कि आप ये आदत अपना रहे हैं तो थोड़ो-थोड़ा ही खाना खाएं। ज्यादा खाना एक साथ ना खाएं।
  • चटपचा खाना- तला हुआ खाना ना लेकर मार्निग सिकनेस से बचें। डाक्टर्स ऐसा मानते हैं कि तला हुआ और वसा युक्त खाना ना खाकर मार्निग सिकनेस से बचा जा सकता है।
  • विटामिन बी- विटामिन बी से मार्निग सिकनेस का इलाज। सही मात्रा में कैल्शियम और विटामिन बी लें। विटामिन बी मिचली को कम करने में काफी कारगर है।
  • प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ-  अधिक प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ लेकर मार्निग सिकनेस का इलाज करें। अधिक प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ लें।

 

 

Read more articles on Pregnancy in Hindi.

Read Next

गर्भावस्‍था में विटामिन ई क्‍यों जरूरी है, जानिए

Disclaimer