ये 7 संकेत बताते हैं कि पीरियड्स नहीं हैं हेल्दी

By Aditya Bharat
05 May 2025, 07:00 IST

हर महिला के लिए जरूरी है कि वह पीरियड्स से जुड़ी अनियमितताओं को पहचानें। समय रहते इन लक्षणों को जानकर गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। ऐसे में आइए स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से जानते हैं कुछ संकेत जो बताते हैं कि आपके पीरियड्स हेल्दी नहीं हैं।

सात दिन से ज्यादा ब्लीडिंग

अगर पीरियड्स सात दिन से ज्यादा चलते हैं या बार-बार रात में पैड बदलना पड़े, तो यह हैवी ब्लीडिंग का संकेत हो सकता है। डॉक्टर से जांच करवाएं।

सिर्फ स्पॉटिंग होना

अगर पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग की बजाय केवल स्पॉटिंग हो रही है, तो यह पेल्विक इंफेक्शन, सर्वाइकल सिस्ट या कैंसर जैसी गंभीर समस्या की ओर इशारा कर सकता है।

अनियमित पीरियड्स का होना

अगर आपके पीरियड्स महीने दर महीने कभी आते हैं, कभी नहीं, या तीन महीने तक बिल्कुल न आएं, तो यह हार्मोनल असंतुलन या अन्य समस्या का संकेत हो सकता है।

ज्यादा क्लॉटिंग का दिखना

हर महिला को थोड़े बहुत ब्लड क्लॉट्स दिख सकते हैं, लेकिन बार-बार और ज्यादा क्लॉटिंग एंडोमेट्रियोसिस या यूटेराइन फाइब्रॉयड जैसी बीमारियों से जुड़ा संकेत हो सकता है।

ब्रेस्ट में ज्यादा दर्द होना

पीरियड्स से पहले हल्का दर्द सामान्य है, लेकिन अगर ब्रेस्ट में बहुत ज्यादा दर्द हो या पीरियड्स के बिना भी टेंडरनेस बनी रहे, तो यह जांच का विषय है।

लंबे समय तक पीरियड्स न आना

अगर छह महीने से ज्यादा समय तक पीरियड्स न आएं, तो इसे सामान्य न समझें। यह पॉलीसिस्टिक ओवरी, थायराइड या अन्य हार्मोनल समस्याओं की ओर इशारा कर सकता है।

असहनीय पीरियड पेन

हल्का दर्द सामान्य है, लेकिन अगर दर्द इतना तेज हो कि दवाओं से भी राहत न मिले, तो यह एंडोमेट्रियोसिस या यूटराइन डिसऑर्डर का लक्षण हो सकता है।

अगर ऊपर बताए गए किसी भी लक्षण का अनुभव बार-बार हो रहा है, तो इसे अनदेखा न करें। तुरंत स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर उचित जांच और उपचार कराएं।