वजाइनल बॉइल्स वजाइना के पास दर्दनाक फुंसियां होती हैं, जो गंदगी, संक्रमण या बालों के रोम में सूजन के कारण हो सकती हैं। ये पिंपल्स जैसे दिखते हैं और इनमें पस भर सकता है।
एक्सपर्ट की राय
डॉ. एन सपना लुल्ला एस्टर सीएमआई हॉस्पिटल, बेंगलुरु में लीड कंसल्टेंट-ऑब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी ने वजाइनल बॉइल के इलाज के बारे में जानकारी दी है।
वजाइना में बैक्टीरिया और इंफेक्शन
वजाइना के आसपास की त्वचा काफी संवेदनशील होती है, जिससे बैक्टीरिया और इंफेक्शन पनपने की संभावना ज्यादा रहती है। ये फुंसियां जांघ, लेबिया या कमर की त्वचा पर हो सकती हैं।
पार्टनर से संक्रमण फैलने का खतरा
इन फुंसियों का कारण बालों की सफाई में लापरवाही, तंग कपड़े पहनना, रेजर कट्स या शरीर में किसी घाव से हुआ संक्रमण हो सकता है। पार्टनर से संक्रमण फैलने का खतरा भी रहता है।
वजाइनल बॉइल्स
बार्थोलिन ग्लैंड के ब्लॉक होने से भी वजाइनल बॉइल्स हो सकते हैं। ये ग्लैंड वजाइना के मुख पर स्थित होती है, जो ब्लॉक होने पर गांठ और सूजन का कारण बन सकती है।
वजाइनल बॉइल्स से कैसे बचें?
वजाइनल बॉइल्स से छुटकारा पाने के लिए ढीले और साफ कपड़े पहनें। पसीने वाले कपड़ों को तुरंत बदलें और हाईजीन का खास ध्यान रखें।
वॉर्म कंप्रेस का इस्तेमाल
वॉर्म कंप्रेस का उपयोग करें। साफ और गर्म वॉशक्लॉथ को फुंसी पर 10-15 मिनट तक रखें। दिन में 3-4 बार ऐसा करने से इंफेक्शन और दर्द कम हो सकता है।
प्राइवेट पार्ट साफ रखें
अगर फुंसी फट जाए तो उसे तुरंत एंटी-बायोटिक मरहम से साफ करें और रोजाना ड्रेसिंग करें। संक्रमण फैलने से बचने के लिए उस एरिया को स्वच्छ और सूखा रखें। इससे पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
डॉक्टर से सलाह लें
ज्यादा दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह से पेनकिलर ले सकते हैं। यह सूजन और दर्द कम करने में मदद करेगा। किसी भी गंभीर लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
फुंसियों को बार-बार छूने से बचें
फुंसियों को फोड़ने या काटने की गलती न करें। इससे बैक्टीरिया बाहर निकलकर आसपास के क्षेत्रों में संक्रमण फैला सकते हैं, जिससे स्थिति और खराब हो सकती है।
नियमित रूप से साफ-सफाई से अपनाकर वजाइनल बॉइल्स को रोका जा सकता है। कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सलाह लेना बेहद जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com