एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाकर लगाने से क्या होता है?

By Priyanka Sharma
15 Nov 2024, 12:00 IST

स्किन के लिए गुलाब जल और एलोवेरा जेल फायदेमंद है। आइए लेख में जानें इनको मिलाकर लगाने से क्या होता है?

एलोवेरा जेल और गुलाब जल में मौजूद गुण

एलोवेरा जेल और गुलाब जल में विटामिन-ई, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। इससे स्किन को कई लाभ मिलते हैं।

कैसे लगाएं गुलाब जल और एलोवेरा जले?

इसके लिए 1 चम्मच गुलाब में 1 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और इसके सूखने पर सादे पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 2 बार लगाना फायदेमंद है।

दाग-धब्बे दूर करे

एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाकर लगाने से दाग-धब्बों को कम करने और स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।

त्वचा में निखार लाए

गुलाब जल में एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाने से त्वचा पर निखार लाने में मदद मिलती है। इससे स्किन को गहराई से साफ करने और त्वचा के कालेपन को दूर करने में मदद मिलती है।

पिंपल्स से बचाव करे

एलोवेरा जेल और गुलाब जल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इनको मिलाकर लगाने से पिंपल्स और मुंहासों को कम करने में मदद मिलती है।

स्किन को मॉइस्चराइज करे

एलोवेरा जेल और गुलाब जल में बहुत से तत्व पाए जाते हैं। इनको मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन को हाइड्रेट करने और मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है।

डार्क सर्कल्स कम करे

गुलाब जल और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाकर लगाने से डार्क सर्कल्स और आंखों के नीचे की सूजन को कम करने में मदद मिलती है।

एलोवेरा जेल में गुलाब जल को मिलाकर लगाने से लेख में बताए गए स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com