हर कोई बेदाग और चमकती त्वचा चाहता है, लेकिन महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदना हर किसी के लिए पॉसिबल नहीं होता। बिना खर्च के नेचुरली ग्लोइंग स्किन के लिए चीनी एक अच्छा उपाय है। यह एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है, जो स्किन को सॉफ्ट, साफ और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। आइए जानें चीनी के इस्तेमाल से कैसे ग्लोइंग स्किन कैसे मिले।
चीनी से स्किन एक्सफोलिएशन
चीनी में छोटे दाने होते हैं, जो स्किन को डीपली क्लीन करके डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं। इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और नयी सेल्स बनती हैं, जिससे स्किन पर ग्लो आता है।
शहद और चीनी से कोमल त्वचा
अगर आप ड्राई स्किन से परेशान है, तो चीनी और शहद को मिक्स करके लगाएं। शहद से स्किन मॉइश्चराइज होती है, जबकि चीनी डेड स्किन हटाकर स्किन को सॉफ्ट होती है।
नींबू और चीनी से दाग-धब्बे दूर करें
नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करते हैं। जब इसे चीनी के साथ मिक्स करके स्क्रब किया जाता है, तो स्किन क्लीयर और ग्लोइंग दिखती है।
गुलाब जल और चीनी से स्किन क्लीनिंग
अगर आपकी स्किन थकी और बेजान लग रही हो, तो चीनी में रोज वॉटर मिक्स करके हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्किन फ्रेश और ग्लोइंग लगने लगेगी।
ऑयली स्किन के लिए ग्रीन टी और चीनी
ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो स्किन को डीपली क्लीन करके एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसे चीनी के साथ मिक्स करके स्क्रब करने से स्किन हेल्दी और शाइनी बनती है।
होंठों के लिए चीनी स्क्रब
अगर आपके लिप्स बहुत ज्यादा फटते हैं और काले पड़ रहे हैं, तो इनमें चीनी के साथ शहद और कोकोनट ऑयल मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे लिप्स पिंक और सॉफ्ट रखने में मदद मिलती है।
टैनिंग के लिए चीनी स्क्रब
गर्मी में धूप से टैनिंग हो जाती है, जिससे स्किन डार्क होने लगती है। इसे हटाने के लिए चीनी में दही और हल्दी मिक्स करके लगाएं। इससे टैनिंग कम होगी और स्किन ब्राइट दिखेगी।
आप भी चीनी को अपने स्किन केयर का हिस्सा बना सकती है, इससे बिना केमिकल के दमकती स्किन मिलेगी। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com