जायफल के तेल में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इससे स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। आइए एक्सपर्ट से जानें -
एक्सपर्ट की राय
ग्लोबल हॉस्पिटल, मुंबई के चीफ डायटीशियन ज़मुरुद एम पटेल के अनुसार, जायफल के तेल में एनाल्जेसिक तत्व, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-एजिंग के गुण पाए जाते हैं। जिससे स्किन को कई लाभ मिलते हैं।
एजिंग से बचाव करे
जायफल के तेल में एंटी-एजिंग के गुण पाए जाते हैं। इसे लगाने से फाइन लाइन्स और झुर्रियों जैसे एजिंग के लक्षणों से बचाव करने में मदद मिलती है।
डेड सेल्स को निकाले
जायफल के तेल में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इसे लगाकर हल्के हाथ से स्क्रब करने से डेड सेल्स को निकालने में मदद मिलती है।
इंफेक्शन से बचाए
जायफल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं। इससे स्किन के इंफेक्शन से बचाव करने में मदद मिलती है।
सूजन करे कम
जायफल के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इसे लगाने से घाव को भरने और सूजन को कम करने में मदद मिलती है।
त्वचा में निखार लाए
जायफल का तेल स्किन के लिए फायदेमंद है। इसे लगाने से टैनिंग को दूर करने, स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
मुहांसों से दूर करे
जायफल के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं। इससे मुंहासों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।
जायफल के तेल से लेख में बताई गई स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है। ध्यान रहे इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। कोई समस्या होने पर इसके इस्तेमाल से बचें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com