दिवाली पर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने और ग्लास स्किन पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
एलोवेरा और नीम
इसके लिए मुट्ठी भर नीम की पत्तियों को पीस लें और इसमें एलोवेरा जेल मिला लें और इसे चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने और त्वचा पर निखार लाने में मदद मिलती है।
दही और शहद
2 चम्मच दही में शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे दाग-धब्बों को कम करने, स्किन को सॉफ्ट बनाने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।
ग्रीन टी
ग्लास स्किन के लिए ग्रीन टी टोनर फायदेमंद है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी और शाइनी बनाने में सहायक है। इसके लिए गर्म पानी में ग्रीन टी बैग को डाल दें, इसके ठंडा होने पर कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं या स्प्रे बॉटल में डालकर चेहरे पर स्प्रे करें।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
शाइनी और ग्लास स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें और अब इसे चेहरे पर सूखने तक लगाएं और धो लें। इससे त्वचा में नेचुरल रूप से निखार लाने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।
दही और पपीता
ग्लास स्किन के लिए पपीता का मास्क लगाया जा सकता है। इसके लिए पपीते को मैश करके इसमें दही और शहद मिला लें और चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने और निखार लाने में मदद मिलती है।
चंदन और हल्दी
ग्लास और शाइनी स्किन के लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर में चुटकीभर हल्दी, गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। इससे त्वचा में निखार लाने और स्किन को हेल्दी बनाने में मदद मिलती है।
गुलाब जल टोनर लगाएं
गुलाब जल एक नेचुरल टोनर है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन को रिफ्रेश करने, हाइड्रेट करने और त्वचा पर निखार लाने में मदद मिलती है।
दिवाली से पहले ग्लास स्किन के लिए लेख में बताए गए उपायों को अपनाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com