मॉइस्चराइजर लगाते समय न करें ये गलतियां

By Aditya Bharat
28 Dec 2024, 12:30 IST

मॉइस्चराइजर स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा है। यह त्वचा को नमी देने के साथ-साथ उसे सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। इसे रोजाना सही तरीके से लगाना बेहद जरूरी है, तो आइए जानते हैं इसे सही तरीके से लगाने का तरीका।

मॉइस्चराइजर लगाने का सही तरीका

मॉइस्चराइजर को हमेशा हल्के गीले चेहरे पर लगाना चाहिए। फेस वॉश के बाद चेहरा हल्का पोछें, ताकि त्वचा थोड़ी नमी बनाए रखे। इस समय स्किन पोर्स खुले होते हैं, जो मॉइस्चराइजर को अच्छे से अवशोषित कर पाते हैं।

कितनी मात्रा में लगाएं?

मॉइस्चराइजर ज्यादा कम लगाने से स्किन को पूरी नमी नहीं मिलती। एक सिक्के के आकार जितनी मात्रा काफी होती है। यह त्वचा को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनाए रखती है।

स्किन टाइप के हिसाब से चुनें

ड्राई स्किन, ऑयली स्किन या नॉर्मल स्किन – हर स्किन टाइप के लिए अलग मॉइस्चराइजर होता है। अपनी त्वचा के अनुसार सही मॉइस्चराइजर का चुनाव करें, ताकि यह बेहतर परिणाम दे।

मौसम के हिसाब से बदलें मॉइस्चराइजर

सर्दियों में त्वचा ज्यादा रूखी हो जाती है, इसलिए हैवी मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें। वहीं गर्मियों में हल्का और नॉन-ग्रीसी मॉइस्चराइजर ज्यादा फायदेमंद होता है।

रात में मॉइस्चराइजर क्यों लगाएं?

रात के समय त्वचा खुद को रिपेयर करती है। इस दौरान मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन को सही पोषण मिलता है। चेहरे और हाथ-पैरों पर इसे जरूर लगाएं।

फेस वॉश के बाद लगाएं

फेस वॉश के तुरंत बाद मॉइस्चराइजर लगाना जरूरी है। इससे स्किन में नमी बनी रहती है और ड्राईनेस कम होती है। दिन में जितनी बार चेहरा धोएं, मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।

रोजाना इस्तेमाल करें

मॉइस्चराइजर को अपनी डेली रूटीन में शामिल करें। इसे नियमित रूप से लगाने से स्किन लंबे समय तक हेल्दी और चमकदार बनी रहती है।

मॉइस्चराइजर न सिर्फ त्वचा की ड्राईनेस कम करता है, बल्कि इसे स्वस्थ और चमकदार भी बनाता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com