अंडरआर्म्स का कालापन कई कारणों से हो सकता है। सफाई की कमी, परफ्यूम या स्प्रे का इस्तेमाल, शेविंग रेजर का प्रयोग और पसीने की वजह से जमा गंदगी के कारण त्वचा काली पड़ जाती है।
फिटकरी का इस्तेमाल
काले अंडरआर्म्स के कारण लोग अक्सर अपने मनपसंद कपड़े पहनने से कतराते हैं। हाथ उठाने में झिझकते हैं। ऐसे में, फिटकरी का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है।
फिटकरी के फायदे
फिटकरी एक प्राकृतिक औषधि है जिसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई कर पिगमेंटेशन को कम करने, दाग-धब्बे हटाने में मदद करती है।
अंडरआर्म्स के कालेपन से राहत
फिटकरी त्वचा को संक्रमण से बचाने के साथ-साथ गंदगी और बैक्टीरिया को हटाने में भी कारगर होती है, जिससे डेड स्किन निकलती है और त्वचा पर जमा काला पिगमेंट हल्का होकर अंडरआर्म्स साफ दिखने लगते हैं।
कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल?
एक कटोरी में दो चम्मच फिटकरी पाउडर लें। उसमें गुलाब जल या पानी मिलाएं। चाहें तो नींबू का रस या बेकिंग सोडा मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं जो त्वचा पर आसानी से लग सके।
कैसे लगाएं फिटकरी?
इस पेस्ट को अंडरआर्म्स के काले हिस्से पर समान रूप से लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें ताकि फिटकरी के औषधीय गुण त्वचा में गहराई तक जाकर कालेपन को दूर कर सकें। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।
अंडरआर्म्स का कालापन होगा दूर
इस उपाय को सप्ताह में तीन से चार बार अपनाने से धीरे-धीरे त्वचा की रंगत साफ होने लगेगी, पिगमेंटेशन कम होगा और अंडरआर्म्स पहले की तुलना में ज्यादा साफ, कोमल और खूबसूरत दिखने लगेंगे।
शेविंग या वैक्सिंग के बाद फिटकरी का इस्तेमाल
शेविंग या वैक्सिंग के तुरंत बाद फिटकरी का इस्तेमाल करने से त्वचा को बैक्टीरिया से बचाने, जलन कम करने और अंडरआर्म्स को काला पड़ने से रोकने में मदद मिलती है।
घरेलू उपाय
प्राकृतिक और घरेलू उपायों में फिटकरी एक सुरक्षित और किफायती विकल्प है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के अंडरआर्म्स की देखभाल करता है।
अगर नियमित रूप से फिटकरी का इस्तेमाल किया जाए और सफाई का ध्यान रखा जाए, तो अंडरआर्म्स का कालापन दूर हो सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com