मेकअप हटाने के बाद स्किन केयर कैसे करें?

By Shilpy Arya
02 Dec 2024, 17:27 IST

शादी के सीजन में महिलाएं अक्सर मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इसे हटाने के बाद कई लोग चेहरा ऐसे ही छोड़ देते हैं, तो कई लोग फेसवॉश कर लेते हैं।

मेकअप में मौजूद केमिकल स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में मेकअप हटाने के बाद भी आपकी स्किन को केयर की जरूरत होती है। लेख में जानें स्किन केयर के कुछ टिप्स-

चेहरा धोएं

मेकअप हटाने के बाद चेहरे को अच्छी गुणवत्ता वाले फेसवॉश से धोएं। इससे स्किन के पोर्स साफ होते हैं और स्किन अच्छे से सांस ले पाती है।

एलोवेरा जेल

मेकअप कई बार आपकी स्किन के लिए ड्राईनेस, जलन और खुजली का कारण बनती है। इससे बचेव के लिए मेकअप हटाने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं। यह स्किन की जलन शांत करता है।

कोकोनट ऑयल

रात में सोने से पहले अपने चेहरे की कोकोनट ऑयल से मालिश करें। इससे आपकी स्किन नेचुरली मॉइश्चराइज होती है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण से भी बचाते हैं।

शहद लगाएं

अगर आप फेस पर मेकअप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको रोज अपने फेस को शहद से धोना चाहिए। इसमें मौजूद गुण स्किन को हेल्दी और जवां बनाए रखते हैं।

सावधानी

मेकअप हटाने के बाद स्किन केयर केे लिए ये सभी चीजें लगा सकते हैं। इनमें से किसी भी चीज से एलर्जी होने पर उसे न लगाएं।

मेकअप हटाने के बाद भी आपको त्वचा की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। इसके लिए आप ये सभी चीजें लगा सकते हैं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com