ठंड में हाथों की केयर कैसे करें?

By Shilpy Arya
06 Jan 2025, 20:00 IST

ठंड में हाथों के रूखेपन की समस्या का सामना अधिक करना पड़ता है। ऐसे में आपको उनकी खास केयर करनी चाहिए। लेख में जानें ठंड में हाथों की केयर करने के आसान तरीके-

मॉश्चराइजर लगाएं

ठंड में हाथों का रूखापन दूर करने के लिए दिन में 3 से 4 बार उनमें मॉश्चराइजर लगाएं। इससे हाथों की नमी बरकरार रहती है।

मसाज करें

रोजाना रात में सोने से पहले सरसों, नारियल या बादाम के तेल को हल्का गुनगुना करके इससे हाथों की मालिश करें। यह हाथों का रूखापन कम करता है।

घी लगाएं

ठंड में हाथों की केयर करने के लिए आप उनमें घी लगा सकते हैं। घी आपके हाथों की स्किन को नेचुरली मॉइश्चराइज करता है।

दस्ताने पहनें

आपको ठंड के मौसम में अपने हाथों को ठंडी हवा से बचाना चाहिए। जब भी बाहर जाएं तो दस्ताने जरूर पहनें।

स्क्रब करें

ठंड के मौसम में हाथों का रूखापम दूर करने के लिए और उनकी गहराई से सफाई करने के लिए स्क्रब जरूर करें। इससे हाथों की डेड स्किन निकल जाती है।

गर्म पानी से बचें

अधिक गर्म पानी से को त्वचा के संपर्क में लाने से बचें। आपको हमेशा हल्के गुनगुने या सादे पानी से हाथ धोने चाहिए। गर्म पानी त्वचा को रूखा बनाता है।

ठंड में हाथों की केयर करने के लिए ये सभी टिप्स फॉलो करें। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com