चेहरे और गर्दन से कालापन कैसे दूर करें?

By Himadri Singh Hada
17 Feb 2025, 16:00 IST

धूप और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे और गर्दन पर कालापन आ जाता है, जिससे त्वचा की चमक कम हो जाती है। महिलाएं इसे दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।

प्रोडक्ट्स के नुकसान

बाजार में उपलब्ध फेयरनेस क्रीम्स और मेकअप से कुछ समय के लिए त्वचा उजली दिख सकती है। लेकिन जैसे ही इन्हें हटाया जाता है, त्वचा का प्राकृतिक रंग और कालापन फिर से नजर आने लगता है।

घरेलू नुस्खे

केमिकल युक्त उत्पादों के बजाय घरेलू नुस्खे ज्यादा सुरक्षित और प्रभावी होते हैं। इनमें कोई हानिकारक तत्व नहीं होते और यह त्वचा को पोषण भी देते हैं, जिससे प्राकृतिक निखार बना रहता है।

आलू

आलू में मौजूद नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट त्वचा के डार्क पैचेस को हल्का करने में मदद करता है। इसे शहद या दही के साथ मिलाकर फेस पैक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे कालापन कम होता है।

एलोवेरा जैल

एलोवेरा जैल त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ इसे मुलायम बनाता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन पिगमेंटेशन को कम करने में मददगार होते हैं, जिससे चेहरे और गर्दन का रंग निखर जाता है।

हल्दी

हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो त्वचा से डार्क स्पॉट्स हटाने में मदद करता है। इसे दूध और नींबू के रस के साथ मिलाकर फेस पैक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्राकृतिक चमक

इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाने पर त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है और भविष्य में होने वाले डार्क पैचेस और कालापन भी कंट्रोल रहता है, जिससे स्किन की हेल्थ बेहतर होती है।

एलोवेरा और आलू का रस

एलोवेरा और आलू के रस को मिलाकर रोजाना लगाने से त्वचा पर जमा गंदगी और डेड स्किन सेल्स साफ हो जाते हैं, जिससे त्वचा ज्यादा साफ और चमकदार दिखने लगती है।

त्वचा का रंग साफ होना

इन नुस्खों का फायदा यह है कि यह केवल बाहरी रूप से नहीं बल्कि त्वचा की अंदरूनी परतों तक असर करते हैं, जिससे लंबे समय तक चेहरे और गर्दन का रंग साफ बना रहता है।

इन प्राकृतिक नुस्खों को सही तरीके से अपनाने और हेल्दी डाइट फॉलो करने से एक सप्ताह में ही चेहरे और गर्दन में निखार आ सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com