अगर आप भी ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा चाहते हैं, तो घर पर बने टोनर का इस्तेमाल करें। यह चावल, गुलाब जल और केसर से तैयार किया जाता है।
महंगे प्रोडक्ट्स से बचें
बाजार के महंगे और केमिकल युक्त टोनर को छोड़कर इस नेचुरल टोनर को बनाएं, जो न केवल सस्ता है, बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित और आपकी त्वचा के लिए बेहतरीन है।
कैसे बनाएं टोनर?
इस नेचुरल टोनर को बनाने के लिए आधा कटोरी चावल, 10 चम्मच गुलाब जल और थोड़े से केसर के रेशों की जरूरत होती है, जिसे आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है।
बनाने का तरीका
सबसे पहले चावलों को अच्छी तरह से धो लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर दो घंटे तक भिगो दें। इसके बाद इस मिश्रण को छानकर स्प्रे बोतल में डालें।
पोर्स को करेगा टाइट
चावल और गुलाब जल का पानी, जब केसर के रेशों के साथ मिल जाता है, तो यह एक असरदार टोनर बनता है, जो त्वचा की गहराई से सफाई करता है और पोर्स को टाइट करता है।
टोनर लगाने का तरीका
चेहरे को फेस वॉश से साफ करके टोनर को स्प्रे करें और रूई की मदद से हल्के हाथों से चेहरा साफ करें। इसे दिन में 2-3 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
नैचुरल ग्लो
इस टोनर को रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर नैचुरल ग्लो आएगा। साथ ही, यह आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज भी करेगा।नैचुरल ग्लो इस टोनर को रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर नैचुरल ग्लो आएगा। साथ ही, यह आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज भी करेगा।
त्वचा को ठंडक पहुंचाना
गुलाब जल और चावल का पानी त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं, जबकि केसर स्किन को ब्राइट और जवां बनाने में मदद करता है। इससे आप दमकती त्वचा पा सकते हैं।
टोनर कितने दिन स्टोर कर सकते हैं?
यह नेचुरल टोनर 30 दिनों तक स्टोर किया जा सकता है, जिससे आपको बार-बार टोनर तैयार करने की जरूरत नहीं पड़ती और आप इसे आसानी से अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
स्किन केयर रूटीन को नेचुरल और आसान बनाने के लिए चावल और गुलाब जल से बने इस टोनर को आजमाएं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com