ऑयली स्किन से हैं परेशान? ये 3 फ्रूट फेस पैक देंगे राहत

By Aditya Bharat
02 Feb 2025, 18:00 IST

ऑयली स्किन पर हमेशा तेल की परत बनी रहती है, जिससे पिंपल्स और मुहांसे हो सकते हैं। ऐसे में इसे सही तरीके से देखभाल करने की जरूरत होती है। तो आइए जानते हैं घर पर फ्रूट फेस पैक बनाने के तरीके।

फलों से मिल सकता है राहत

ऑयली स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट्स और कभी-कभी असरदार नहीं होते। आप फलों के फेस पैक्स से भी राहत पा सकते हैं।

स्ट्रॉबेरी और दही का फेस पैक

स्ट्रॉबेरी और दही का फेस पैक स्किन को हाइड्रेट करता है और सीबम को कंट्रोल करता है। ये पैक स्किन को नमी देने के साथ उसकी चमक भी बढ़ाता है।

कैसे बनाएं स्ट्रॉबेरी-दही फेस पैक?

स्ट्रॉबेरी, दही और गुलाब जल को अच्छे से मिला लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर पानी से धो लें।

संतरे के छिलके और कीवी का फेस पैक

यह फेस पैक मुहांसे और स्किन के दाग-धब्बों को हल्का करता है। संतरे का छिलका और कीवी से बना यह फेस पैत स्किन को मॉइस्चराइज रखता है।

बनाएं संतरे और कीवी का पैक

संतरे का सूखा छिलका, कीवी, नींबू का रस और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें।

पपीता और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

पपीता और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक स्किन पोर्स को साफ करता है और डेड स्किन हटाता है। यह त्वचा को निखारने में भी मदद करता है।

पपीता और मुल्तानी मिट्टी का पैक

पपीते को मैश करके मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के साथ मिलाएं। इस पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धुल दें।

इन फेस पैक्स का इस्तेमाल करने से ऑयली स्किन को ना सिर्फ आराम मिलेगा, बल्कि आपकी त्वचा भी स्वस्थ और चमकदार रहेगी। हालेंकि इन पैक्स को इस्तेमाल करने से पहले पैट टेस्ट जरूर करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com