रातभर चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है?

By Aditya Bharat
17 Feb 2025, 07:00 IST

शहद न केवल खाने में स्वादिष्ट है, बल्कि यह हमारी त्‍वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसकी एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक, और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाए रखते हैं। जानिए कैसे शहद से आप Overnight ट्रीटमेंट कर सकते हैं।

फटे होठों के लिए उपाय

अगर आपके होठ सूखे और फटे हैं, तो शहद और चीनी का स्क्रब बनाएं। इसे होठों पर लगाकर हल्‍के से मालिश करें और रातभर छोड़ दें। सुबह पानी से धोकर लिप बाम लगाएं। आपके होठ हो जाएंगे मुलायम।

एक्‍ने से छुटकारा पाएं

शहद में बैक्‍टीरिया को नष्‍ट करने का गुण होता है। एक्‍ने पर शहद लगाकर रातभर छोड़ दें। अगले दिन चेहरा धोने से एक्‍ने के दाग कम हो जाएंगे और त्‍वचा साफ रहेगी।

रूखी त्‍वचा के लिए शहद

प्रदूषण के कारण त्‍वचा मुरझा जाती है। शहद और एलोवेरा जेल को मिलाकर रात को चेहरे पर लगाएं। सुबह चेहरे को धोकर ताजगी महसूस करेंगे।

ब्लैकहेड्स का इलाज है शहद

ब्लैकहेड्स की समस्‍या से निपटने के लिए शहद और नींबू का कॉम्बिनेशन बनाएं। इसे नाक और चेहरे पर लगाकर रातभर छोड़ दें। अगली सुबह इसे साफ करें और आपको ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिल जाएगा

ड्राई और दो मुंहे बालों का इलाज

बालों में नमी लाने और दो मुंहे बालों को ठीक करने के लिए शहद और ऑलिव ऑयल का कॉम्बिनेशन बालों के टिप्‍स पर लगाएं। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह माइल्‍ड शैंपू से बाल धो लें। बाल हो जाएंगे मुलायम और हेल्‍दी।

शहद का नैचुरल मॉइश्चराइजिंग गुण

शहद त्‍वचा को नमी देता है, जिससे त्‍वचा मुलायम और हाइड्रेटेड रहती है। इसका रोजाना उपयोग आपके चेहरे को निखार सकता है।

शहद से जुड़ी अन्य फायदेमंद टिप्‍स

रूखे बालों, डार्क सर्कल्‍स और त्‍वचा की दूसरी परेशानियों के लिए भी शहद का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसे अपनी ब्‍यूट्री रूटीन में शामिल करें और नैचुरल खूबसूरती पाएं।

अब आपको शहद से जुड़े एफेक्टिव Overnight ट्रीटमेंट पता चल गए हैं। इसे अपनी त्वचा और बालों की देखभाल में शामिल करें, लेकिन अगर शहद लगाने के बाद आपको जलन या खुजली का एहसास हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com