दिवाली पर हर कोई हेल्दी और ग्लोइंग स्किन चाहता है। इसके लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। आइए लेख में जानें -
टमाटर लगाएं
1 चम्मच टमाटर के पल्प में 1 चम्मच शहद मिलाकर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग होती है।
केला शहद लगाएं
आधे केले को मैश करके इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर लगाएं। इससे स्किन को एक्सफोलिएट करने और डेड सेल्स को निकालने में मदद मिलती है।
एलोवेरा जेल लगाएं
हेल्दी स्किन के लिए एलोवेरा जेल में गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं, इससे दाग-धब्बों और डार्क सर्कल्स को कम करने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।
हल्दी और दही लगाएं
इसके लिए दही में शहद और आधा छोटी चम्मच हल्दी को मिला लें और चेहरे पर लगाएं, फिर 10 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन के डेड सेल्स को निकालने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।
संतरे के छिलके का पाउडर और शहद
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए संतरे के छिलके के पाउडर में शहद और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। इससे त्वचा में नेचुरल रूप से निखार आता है।
पपीता फेस पैक लगाएं
ग्लोइंग स्किन के लिए पपीते को मैश कर लें। अब इसमें शहद को मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इससे त्वचा में निखार आता है।
ग्लोइंग स्किन के लिए स्टेप्स
दिवाली पर ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे को साफ रखें, स्टीम लें, एक्सफोलिएट करें, टोनर लगाएं और स्किन को मॉइस्चराइज करें।
दिवाली पर ग्लोइंग स्किन के लिए लेख में बताए गए उपायों को अपनाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com