खुजली भी हो सकती है अंदरूनी बीमारी का संकेत, जानें

By Aditya Bharat
28 Jul 2025, 08:00 IST

बहुत से लोग खुजली को सिर्फ बाहरी स्किन एलर्जी मानते हैं। लेकिन लगातार और बिना कारण खुजली होना, शरीर में किसी अंदरूनी बीमारी का इशारा भी हो सकता है। आइए PubMed की रिपोर्ट से जानें खुजली होना किस बीमारी का संकेत हो सकता है।

जब बिना दाने खुजली हो

अगर शरीर पर कोई दाने या रैश नहीं हैं और फिर भी लगातार खुजली हो रही है, तो यह किसी गंभीर अंदरूनी बीमारी की ओर संकेत हो सकता है।

लिवर की बीमारी से जुड़ी खुजली

लिवर के सही से काम न करने पर शरीर में बाइल साल्ट्स जमा होने लगते हैं। इससे त्वचा में तेज खुजली महसूस होती है, खासकर रात में और हथेलियों व पैरों पर।

किडनी फेल होने पर खुजली

गुर्दे जब टॉकिसिन्स को बाहर नहीं निकाल पाते तो वे जमा हो जाते हैं। इससे 'uremic pruritus' नाम की खुजली होती है, जो शरीर भर में महसूस होती है।

थायरॉइड

हाइपोथायरॉइडिज्म जैसी थायरॉइड समस्याएं त्वचा को ड्राय बना देती हैं। इससे खुजली होने लगती है, जो लोशन से भी ठीक नहीं होती।

डायबिटीज और स्किन में जलन

डायबिटीज में ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है और त्वचा बहुत जल्दी सूखने लगती है। इससे खुजली होना आम बात हो जाती है, खासकर पैरों में।

खून की कमी (एनीमिया)

अगर शरीर में आयरन या विटामिन B12 की कमी है, तो इससे भी खुजली हो सकती है। यह खुजली आमतौर पर पूरे शरीर में होती है।

कैंसर से जुड़ी खुजली

कुछ कैंसर जैसे लिंफोमा में खुजली पहले लक्षणों में से एक हो सकती है। खासकर जब बिना किसी एलर्जी या इंफेक्शन के खुजली हो रही हो।

अगर खुजली हफ्तों से बनी हुई है, नींद नहीं लेने दे रही या स्किन नॉर्मल दिख रही है फिर भी खुजली हो रही है, तो डॉक्टर से जरूर जांच कराएं। यह सिर्फ स्किन की नहीं, अंदरूनी हेल्थ की चेतावनी हो सकती है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com