ज्यादातर लोग धूल-मिट्टी और कई कारण से स्किन से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं। ऐसे में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए मलाई से फेशियल किया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
मलाई में मौजूद गुण
मलाई में अच्छी मात्रा में मिनरल्स, विटामिन्स और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं, साथ ही इसमें लैक्टिक एसिड होता है। इससे फेशियल करने से स्किन को कई लाभ मिलते हैं।
क्लींजिंग करें
मलाई फेशियल करने से किए सबसे पहले क्लींजिंग करें। इसके लिए 2 चम्मच मलाई में चुटकी भर हल्दी को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे गंदगी और दाग-धब्बों को निकालने में मदद मिलती है।
स्क्रबिंग करें
क्लींजिंग के बाद स्क्रबिंग करें। इससे डेड सेल्स को निकालने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है। इसके लिए 2 चम्मच मलाई में 1 चम्मच चावल के आटे को अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट के लिए हल्के हाथ से मसाज करें और फिर पानी से चेहरा धो लें।
फेस मसाज करें
इसके लिए 2 चम्मच मलाई में गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इससे 5 मिनट के लिए चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है।
फेस मास्क लगाएं
इसके लिए 2 चम्मच मलाई में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू के रस को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अब 2-3 मिनट के लिए हल्के हाथ से मसाज करें, फिर 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे टैनिंग को कम करने, स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
मलाई फेशियल के फायदे
मलाई से फेशियल करने से झुर्रियों, टैनिंग, ओपन पोर्स और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही इससे स्किन सॉफ्ट हाइड्रेट, मॉइस्चराइज और ग्लोइंग होती है।
सावधानियां
स्किन के अधिक सेंसिटिव होने पर लोगों को मलाई फेशियल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।
मलाई से फेशियल करने से लेख में बताए गए लाभ मिलते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com