हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है, और स्किन टाइप के हिसाब से ही मेकअप करना चाहिए। लेकिन क्या ऑयली स्किन पर मेकअप किया जा सकता है? आइए जानते हैं।
ऑयली स्किन पर मेकअप
ऑयली स्किन पर मेकअप कर सकते हैं। मेकअप से पहले चेहरा स्क्रब और क्लेंजर से साफ करें। इससे धूल-मिट्टी हटती है और रोमछिद्र खुलते हैं, जिससे मेकअप अच्छे से बैठता है।
गुलाब जल का करें इस्तेमाल
गुलाब जल से चेहरा साफ करें। यह त्वचा का तेल नियंत्रित करता है और टोनर की तरह काम करता है। स्किन को फ्रेश लुक देने में मदद करता है।
टोनिंग और मॉइस्चराइज जरूरी
ऑयल-फ्री टोनर और हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे स्किन सॉफ्ट रहती है और मेकअप स्मूद दिखता है। ऑयली स्किन को संतुलन मिलता है।
ऑयल-फ्री फाउंडेशन चुनें
मेकअप की शुरुआत ऑयल-फ्री फाउंडेशन से करें। हल्का मॉइस्चराइजर मिलाकर ब्लेंड करें। इससे स्किन ऑयल फ्री रहती है और बेस स्मूद बनता है।
प्राइमर का इस्तेमाल ना भूलें
मैट प्राइमर लगाएं। यह सीबम को कंट्रोल करता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। स्किन को स्मूद लुक देने में मदद करता है।
सही कंसीलर चुनें
सैलिसिलिक एसिड युक्त कंसीलर आंखों के काले घेरे छुपाने में मदद करता है। हल्के हाथों से लगाएं ताकि त्वचा अधिक चमकदार लगे।
फेस पाउडर से करें सेट
मेकअप को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं। यह अतिरिक्त तेल सोखता है और चेहरे को मैट फिनिश देता है। दिनभर ताजगी बनाए रखता है।
ऑयली स्किन कंट्रोल करने के लिए तैलीय चीजों से परहेज करें। रोजाना एक्सरसाइज करें और त्वचा की देखभाल के लिए सही प्रोडक्ट्स चुनें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com