होंठों पर ग्लिसरीन लगाना चाहिए या नहीं?

By Shilpy Arya
14 Nov 2024, 10:00 IST

अक्सर आप अपने चेहरे की त्वचा की देखभाल तो कर लेते हैं। लेकिन, होंठों पर आपका ध्यान नहीं जा पाता। आपको अपने होंठों की भी खास देखभाल करनी चाहिए।

बदलते मौसम में स्किन ड्राईनेस के साथ ही आपको होंठों के फटने की दिक्कत भी होती है। लेख में डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से जानें होंठों पर ग्लिसरीन लगा सकते हैं या नहीं? साथ ही, जानें होंठों पर ग्लिसरीन लगाने के तरीके-

होंठों पर ग्लिसरीन लगाना चाहिए या नहीं?

ग्‍ल‍िसरीन ट्राइहाइड्रोक्‍सी शुगर एल्‍कोहल होती है। आप इसे सीमित मात्रा में होंठों पर लगा सकते हैं। यह होठों को नमी देने वाला नेचुरल हाइड्रेटिंग एजेंट होता है।

एलोवेरा जेल

होंठों पर ग्लिसरीन को एलोवेरा जेल के साथ लगाएं। इसे लगाने से होंठों की त्वचा साफ्ट होती है और स्किन डार्कनेस से भी राहत मिलती है।

शहद

आप अपने होंठों पर शहद के साथ ग्‍ल‍िसरीन को मिक्स करके लगा सकते हैं। शहद आपके होंठों को नेचुरल मॉइश्चराइज करने के साथ ही इंफेक्शन से बचाता है।

गुलाब जल

3 से 4 बूंद गुलाब जल में 2 से 3 बूंद ही ग्‍ल‍िसरीन की मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करके अपने होठों पर लगाएं। 5 मिनट बाद सादे पानी से इसे साफ करें।

सावधानी

ध्यान रहे कि होंठों पर ग्लिसरीन लगाते समय यह मुंह के अंदर न जाए। साथ ही, इसे लगाने से अगर खुजली और जलन हो, तो इसे तुरंत साफ कर लें।

आप होंठों पर ग्लिसरीन को सीमित मात्रा में लगा सकते हैं। इससे पहले पैच टेस्ट जरूर करें। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com