गर्मियों में चेहरे पर चंदन का लेप लगाने के फायदे

By Deepak Kumar
30 May 2025, 16:00 IST

गर्मियों में तेज धूप, पसीना और धूल स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में चंदन का लेप एक प्राकृतिक और असरदार उपाय है। चंदन के गुण स्किन को साफ, मुलायम और फ्रेश बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं इसके कुछ फायदे।

झुर्रियों से बचाए चंदन

धूप से त्वचा पर एजिंग के लक्षण जल्दी दिखने लगते हैं। चंदन में मौजूद एंटी-एजिंग गुण त्वचा को जवां बनाए रखते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं। गुलाब जल के साथ इसका लेप लगाएं।

पिंपल्स से राहत

चंदन का लेप कील-मुंहासों और एक्ने को शांत करता है। हल्दी के साथ चंदन मिलाकर लगाएं। यह स्किन की सूजन कम करता है और चेहरे को साफ करता है। सेंसिटिव स्किन पर अकेला चंदन इस्तेमाल करें।

दाग-धब्बे हल्के करे

पिंपल्स के निशान अक्सर लंबे समय तक रहते हैं। चंदन और गुलाब जल का लेप हफ्ते में 3-4 बार लगाने से दाग-धब्बे कम होते हैं और त्वचा स्मूद व साफ दिखती है।

टैनिंग से सुरक्षा

धूप में निकलने से त्वचा टैन हो जाती है। चंदन, दही, नींबू और शहद मिलाकर लेप बनाएं और टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं। यह लेप त्वचा को टैनिंग से बचाने में असरदार है।

स्किन को ठंडक दे

चंदन की तासीर ठंडी होती है। गर्मी में इसके लेप से स्किन को राहत मिलती है, रैशेज और जलन कम होती है। खासकर धूप से आने के बाद चेहरे पर इसका इस्तेमाल जरूर करें।

रेडनेस और जलन कम करे

अगर स्किन पर गर्मी से रेडनेस या जलन हो रही है, तो चंदन का लेप लगाएं। यह त्वचा को शांत करता है और स्किन की नमी को बरकरार रखता है, जिससे जलन और सूजन में आराम मिलता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

चंदन पाउडर में गुलाब जल, दही या हल्दी मिलाकर लेप बनाएं। चेहरे या टैनिंग एरिया पर लगाकर 15-20 मिनट रखें और धो लें। बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 3-4 बार प्रयोग करें।

चंदन का लेप प्राकृतिक है और किसी भी केमिकल से मुक्त होता है। फिर भी किसी स्किन प्रॉब्लम होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com