चेहरे पर नारियल तेल और कपूर लगाने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। यह मिश्रण त्वचा के लिए किसी औषधि से कम नहीं। इसके एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुण त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।
स्किन को बनाए मुलायम
नारियल तेल में मौजूद लॉरिक एसिड और कपूर त्वचा की ड्रायनेस दूर कर उसे मुलायम और हाइड्रेटेड बनाते हैं। रात को सोने से पहले लगाने से स्किन कोमल हो जाती है।
मुंहासों से दिलाए राहत
नारियल तेल और कपूर में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे पर मौजूद मुंहासे और एक्ने को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं। नियमित इस्तेमाल से पिंपल्स कम होते हैं।
स्किन एलर्जी में फायदेमंद
अगर स्किन पर एलर्जी या खुजली हो रही है तो यह मिश्रण बहुत असरदार है। नारियल तेल और कपूर स्किन इंफेक्शन, सूजन और एलर्जी में राहत पहुंचाते हैं।
दाग-धब्बे होंगे गायब
चेहरे के डार्क स्पॉट्स, पिंपल्स के निशान और पिग्मेंटेशन को दूर करने में नारियल तेल और कपूर का मिश्रण बेहद असरदार है। इससे त्वचा पर नैचुरल ग्लो आता है।
झाइयों से छुटकारा पाएं
चेहरे की झाइयां हटाने में यह घरेलू उपाय कारगर है। नारियल तेल और कपूर त्वचा को डीप क्लीन कर झाइयों की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।
स्किन बने जवां और चमकदार
इस मिश्रण का नियमित प्रयोग त्वचा को जवां बनाता है। चेहरे पर चमक आती है और त्वचा ज्यादा हेल्दी, क्लियर और फ्रेश नजर आती है।
ऐसे करें नारियल तेल और कपूर का इस्तेमाल
आधा कप नारियल तेल में दो चम्मच पीसा हुआ कपूर मिलाएं। रात को सोने से पहले चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें और सुबह हल्के फेस वॉश से धो लें।
नारियल तेल और कपूर के मिश्रण को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर स्किन सेंसिटिव है या जलन महसूस हो, तो तुरंत उपयोग बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com