केला फेस मास्क लगाने के फायदे

By Shilpy Arya
02 May 2025, 18:45 IST

चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए आप केला फेस मास्क लगा सकते हैं। लेख में विस्तार से जानें इसके फायदे-

रंगत निखारे

त्वचा की रंगत में निखार लाने के लिए केला फेस मास्क लगाएं। इससे लगाने से त्वचा के दाग-धब्बे और डार्कनेस कम होते हैं।

नमी दे

रूखी त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए केला फेस मास्क लगाना फायदेमंद हो सकता है। इसे लगाने से त्वचा का रूखापन दूर होता है।

झुर्रियां घटाए

केला फेस मास्क लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम होती है। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा में कसाव लाते हैं।

डेड स्किन साफ करे

स्किन में जमा गंदगी अक्सर डेड स्किन का रूप ले लेती है। इसे साफ करने के लिए केला फेस मास्क लगाएं।

सॉफ्ट स्किन

त्वचा को कोमल व मुलायम बनाने के लिए केला फेस मास्क लगाएं। इससे स्किन की खुजली और जलन की दिक्कत भी दूर होती है।

एक्ने से निजात

चेहरे के जिद्दी एक्ने की दिक्कत सो राहत पाने के लिए केला फेस मास्क लगाना चाहिए। यह स्किन के पोर्स को क्लीन करता है।

लेख में आपने जाना केला फेस मास्क लगाने के फायदे। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com