घी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप इसे स्किन केयर के लिए भी यूज कर सकते हैं। इस स्टोरी में हम बताने जा रहे हैं, होंठों पर घी लगाने के फायदे-
रूखापन दूर करे
रोज रात को सोने से पहले होंठों पर घी लगाकर सोने से होंठों की ड्राईनेस दूर होती है। घी लगाने से होंठों को नेचुरल नमी मिलतती है।
गुलाबी होंठों के लिए
अपने होंठों को नेचुरली पिंक कलर देने के लिए घी का यूज करें। इसे लगाने से होंठों का कालापन दूर होता है और वे गुलाबी बनते हैं।
जलन ठीक करे
होंठों की खुजली और जलन को दूर करने के लिए होंठों पर घी लगाएं। इससे त्वचा को ठंडक मिलती है।
पोषण दे
विटामिन ए, ई, हेल्दी फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर घी को रोजाना होंठों पर लगाने से उन्हें भरपूर पोषण मिलता है।
डेड स्किन साफ करे
शरीर के अन्य अंगों की तरह आपके होंठों पर भी डेड स्किन जम जाती है। इसे साफ करने के लिए घी लगाना फायदेमंद हो सकता है।
फटते नहीं हैं होंठ
घी लगाने से आपके होंठों कोमल और मुलायम बनते हैं। जिससे वे फटते नहीं हैं। साथ ही, ड्राईनेस भी कम होती।
होंठों पर घी लगाने से ये सभी फायदे मिलते हैं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com