ईद का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है, और इसकी तैयारियां अभी से जोरों पर हैं। खासतौर पर महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अलग-अलग उपाय अपनाती हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आइए डॉ. शरीन फातिमा से जानते हैं घर पर बना नेचुरल फेस पैक बनाने का तरीका।
चावल से बनाएं नेचुरल फेस पैक
आपकी त्वचा को दमकाने के लिए उबले हुए चावल से तैयार किया गया फेस पैक बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह स्किन को नैचुरल ग्लो देने के साथ-साथ उसे डीप क्लीन करता है।
फेस पैक बनाने के लिए जरूरी चीजें
इस होममेड फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए - 2 कटोरी उबले हुए चावल, 1 कटोरी दूध और 2 चम्मच शहद। ये तीनों चीजें आसानी से घर में मिल जाती हैं और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती हैं।
फेस पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले उबले हुए चावलों को अच्छी तरह मैश कर लें। फिर इसमें दूध और शहद मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। यह फेस पैक आपकी स्किन को गहराई से पोषण देने में मदद करेगा।
इस तरह करें फेस पैक का इस्तेमाल
तैयार किए गए मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगे रहने दें और जब यह थोड़ा सूख जाए, तो हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए हटा दें।
पहली बार में ही मिलेगा असर
इस फेस पैक का असर आपको पहली बार इस्तेमाल करने के बाद ही दिखने लगेगा। यह त्वचा से गंदगी हटाने के साथ-साथ उसे कोमल और चमकदार बना देगा।
मुंहासे और दाग-धब्बों को करे दूर
चावल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा से टॉक्सिन्स को हटाने का काम करते हैं। यह मुंहासों, काले धब्बों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।
झुर्रियों और डलनेस से राहत
चावल का यह फेस पैक झुर्रियों और झाइयों को कम करता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को टाइट और हेल्दी बनाए रखते हैं, जिससे त्वचा जवां दिखती है।
इस फेस पैक को ईद से पहले एक-दो बार लगाएं और फर्क खुद देखें। केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की बजाय यह घरेलू उपाय अपनाकर आप नेचुरली खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com