आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और फिटनेस-फ्रीक अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह न केवल अपनी एक्टिंग स्किल्स से बल्कि अपनी फिटनेस, स्किन केयर रूटीन और हेल्दी लाइफस्टाइल से भी फैंस को इंस्पायर करती हैं।
आलिया का स्किन केयर रूटीन
आज हम आपको आलिया के डेली स्किन केयर रूटीन के बारे में बताएंगे। इसकी जानकारी आलिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुद शेयर की है। आइए आलिया के ब्यूटी सीक्रेट्स और स्किन केयर रूटीन के बारे में जानते हैं।
क्लींजिंग
आलिया के मुताबिक स्किन केयर का सबसे पहला स्टेप क्लींजिंग है। आलिया सुबह उठकर सबसे पहले डीप क्लींजिंग करती हैं, जो चेहरे से गंदगी साफ करके स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करती है।
स्किन टोनिंग और मसाज
क्लींजिंग करने के बाद आलिया अपनी स्किन को टोन करती हैं और मसाज रोलर से 2-3 मिनट तक मसाज करती हैं, जिससे मसल्स रिलैक्स होती हैं। इससे ग्लो बना रहने में मदद मिलती है।
आई क्रीम
आलिया अपनी आंखों की देखभाल के लिए आई क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। इससे आंखों की सूजन कम करने और डार्क सर्कल्स से राहत पाने में मदद मिलती है।
नियासिनमाइड सीरम
आलिया को स्किन केयर रूटीन में नियासिनमाइड का इस्तेमाल करना बेहद पसंद है। स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने, डार्क स्पॉट्स, फाइन लाइंस और रिंकल्स को कम करने के लिए आलिया नियासिनमाइड सीरम लगाती हैं।
कैफीन सॉल्यूशन ड्रॉप
आलिया आई क्रीम के बाद आंखों के नीचे कैफीन सॉल्यूशन ड्रॉप लगाती हैं। आंखों के नीचे कैफीन सॉल्यूशन ड्रॉप लगाने से आंखों में सूजन कम होती है और दिनभर फ्रेश महसूस होता है।
मॉइश्चराइजर
स्किन को हाइड्रेटेड और हेल्दी बनाए रखने के लिए आलिया रोज मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं, जिससे डलनेस और ड्राई स्किन की समस्या खत्म होती है। इससे चेहरे का ग्लो भी बढ़ता है।
सनस्क्रीन
स्किन केयर के आखिरी स्टेप में आलिया सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। इससे स्किन को सूरज की किरणों और ब्लू लाइट के प्रभाव से बचाने में मदद मिलती है। इन सभी स्टेप्स के बाद ही आलिया मेकअप शुरू करती हैं।
अगर इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com