सुबह उठने पर सांसों से बदबू आना आम दिक्कत है, लेकिन अगर रोजाना यह दिक्कत बनी रहे और तेज स्मेल आए, तो यह खतरनाक बीमारी का संकेत भी हो सकता है। सिर्फ मुंह की सफाई की कमी ही नहीं, बल्कि शरीर के अंदर की हेल्थ से भी जुड़ी हो सकती है। आइए जानें किन बीमारियों से जुड़ी है यह दिक्कत।
ओरल इंफेक्शन और वायरल
अगर मसूड़ों में सूजन (जिंजीवाइटिस) या दांतों में सड़न यानी कैविटी है। इससे बैक्टीरिया मुंह में बदबूदार गैस बना सकते हैं। इसके अलावा मुंह का सूखना भी एक कारण हो सकता है।
पेट की दिक्कत से मुंह में बदबू
एसिड रिफ्लक्स (GERD) से पेट का एसिड गले तक आ सकता है। इससे मुंह में खट्टा टेस्ट और बदबू आ सकती है। खराब डाइजेशन भी सांसों की बदबू का कारण बन सकता है।
साइनस इंफेक्शन से दिक्कत
अगर आपको बार-बार सर्दी-जुकाम या साइनस इंफेक्शन की दिक्कत होती है, तो नाक और गले में बैक्टीरिया हो सकते हैं। यह बैक्टीरिया मुंह की बदबू का कारण बनते हैं, जिससे मुंह से दुर्गंध आती है।
लिवर और किडनी की दिक्कत
लिवर या किडनी खराब होने पर भी शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ जाते हैं। ये टॉक्सिन्स ब्लड में मिक्स होकर सांसों से बदबू के रूप में बाहर आते हैं। जिससे बेड ब्रेथ की दिक्कत बढ़ सकती है।
डायबिटीज के कारण बेड ब्रेथ
डायबिटीज डिसबैलेंस होने पर शरीर में कीटोएसिडोसिस की स्थिति बन सकती है। इससे सांसों में मीठी और अजीब तरह की बदबू आने लगती है।
विटामिन और पानी की कमी से दिक्कत
शरीर में पानी और जरूरी विटामिन्स की कमी होने से लार कम बनती है। इससे मुंह से बदबू बढ़ सकती है और मुंह सूख जाता है।
धूम्रपान और शराब से मुंह से बदबू
जिन लोगों को ज्यादा धूम्रपान या शराब का सेवन करने की आदत होती है, उनकी सांसों से लगातार बद्बू आ सकती है। इन आदतों से मुंह सूख जाता है और बैक्टीरिया बढ़ने लगता है।
सुबह सांसों से बदबू आती है, तो रोजाना मुंह की सफाई करें और खूब पानी पिएं। ज्यादा टाइम तक यह दिक्कत होने पर डॉक्टर की सलाह लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com