अगर आपको बार-बार पेशाब आ रही है या ब्लैडर हमेशा भरा हुआ महसूस होता है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।
एक्सपर्ट की राय
मणिपाल हॉस्पिटल के कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. श्रीनिवास एके बता रहे हैं कि बार-बार पेशाब आने के क्या कारण हो सकते हैं?
डायबिटीज
डायबिटीज के रोगियों को अक्सर ज्यादा प्यास लगती है और वे ज्यादा पानी पीते हैं। इससे बार-बार पेशाब आता है और ब्लैडर हमेशा भरा हुआ लगता है।
यूटीआई
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी एक प्रमुख कारण है, खासकर महिलाओं में। इससे मूत्राशय पर दबाव बढ़ता है और बार-बार पेशाब की समस्या हो सकती है।
गर्भावस्था
गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के बढ़ने से मूत्राशय पर दबाव पड़ता है, जिससे महिलाओं को बार-बार पेशाब आना एक सामान्य समस्या बन जाती है।
पानी की कमी
शरीर में पानी की कमी होने पर ज्यादा मात्रा में पानी पीने से भी ब्लैडर भरने की समस्या होती है, जिससे बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है।
ब्रेन स्ट्रोक
ब्रेन स्ट्रोक के दौरान मूत्राशय को नियंत्रित करने वाली नसें डैमेज हो सकती हैं, जिसके कारण बार-बार पेशाब आने की समस्या पैदा हो सकती है।
ओवरएक्टिव ब्लैडर
ओवरएक्टिव ब्लैडर की स्थिति में मूत्राशय की मांसपेशियां बहुत सेंसिटिव हो जाती हैं, जिससे रात में भी दो से तीन बार पेशाब आ सकता है।
पेय पदार्थों का सेवन
ज्यादा कॉफी और पेय पदार्थों का सेवन करने से भी मूत्राशय पर दबाव पड़ता है, जिससे बार-बार पेशाब आ सकती है।
प्रोस्टेट कैंसर या वेजिनाइटिस भी पुरुषों और महिलाओं में बार-बार पेशाब आने का कारण हो सकता हैं। ऐसे में, डॉक्टर से संपर्क करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com