निप्पल में होता है दर्द? हो सकते हैं ये 5 कारण

By Himadri Singh Hada
16 Feb 2025, 16:00 IST

निप्पल में दर्द अक्सर पीरियड्स के दौरान हार्मोनल बदलावों के कारण होता है, जो ब्रेस्ट और निप्पल में टेंडरनेस और सूजन का कारण बनता है।

हार्मोनल बदलाव

प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोनल बदलाव निप्पल के दर्द का एक सामान्य कारण है, जिसमें निप्पल का आकार बढ़ता है और संवेदनशीलता बढ़ जाती है।

ब्रेस्टफीडिंग के कारण

ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाओं को अक्सर निप्पल में दर्द होता है, जो बच्चे के दूध पीने के तरीके और स्तन के दूध के सूखने से जुड़ा हो सकता है।

संक्रमण

निप्पल में संक्रमण, जैसे मास्टिटिस, थ्रश, या फॉलिकुलिटिस, तीव्र दर्द और खुजली का कारण बन सकते हैं। खासकर, ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं में यह समस्या हो सकती है।

ब्रेस्ट कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में निप्पल में दर्द के साथ खुजली, डिस्चार्ज, गांठ, और निप्पल की शेप में बदलाव जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

भारीपन महसूस होना

पीरियड्स के ठीक पहले एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन के असंतुलन के कारण निप्पल में दर्द और भारीपन महसूस हो सकता है। इसके लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है।

मेनोपॉज

प्यूबर्टी और मेनोपॉज के दौरान हार्मोनल उतार-चढ़ाव निप्पल के दर्द को बढ़ा सकते हैं, जो महिलाओं में असहजता का कारण बनता है।

गंभीर लक्षण

गंभीर लक्षण में निप्पल का अंदर की ओर मुड़ना या स्थायी दर्द, किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं। इसलिए, समय पर डॉक्टर से सलाह लें।

ध्यान रखें

ब्रेस्टफीडिंग करते समय निप्पल में दर्द को कम करने के लिए बच्चे की स्थिति और निप्पल पकड़ने के तरीके को सुधारना आवश्यक है।

अगर निप्पल में दर्द कई दिनों तक बना रहता है, तो इसे नजरअंदाज न करें। इसके लिए डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com